नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, जिले में 4 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण होने के चलते मौत हो गई है. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 242 हो गई है. जिले में कुल 442 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
गौतमबुद्ध नगर में 4 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिसमें सेक्टर 12 की एक महिला और नोएडा फेस 2 नंगला गांव का एक युवक और सेक्टर 5 जेजे कॉलोनी से दो युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं. गौर करने वाली बात यह है कि जिले में चौथी मौत भी हो गई है. नोएडा के सेक्टर 150 के 71 वर्षीय एक युवक का इलाज दिल्ली के सरकारी इलाज में चल रहा था, जो कि कोरोना संक्रमित था. इलाज के दौरान शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई.
10 नए मरीज़ डिस्चार्ज
जानकारी के मुताबिक जिले में आज 10 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है, जिनका इलाज शारदा हॉस्पिटल और अन्य अस्पतालों में चल रहा था. ऐसे में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 169 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 69 हो गई है.