नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौली गांव के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक कार सामने आती दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार भागने लगे. कार सवारों ने पुलिस पार्टी पर फायर किए गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार लोगों को गोली लगी और वह घायल हो गए.
वहीं दूसरी गाड़ी में सवार तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने कार, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाश इंडस्ट्रियल एरिया में गार्डों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग कर रही है.
छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी और वेयरहाउसों के सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लूट आदि की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. इसको लेकर पुलिस ऐसे बदमाशों की तलाश में थी. देर रात को औद्योगिक क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में गाजियाबाद निवासी सोनू, नौशाद, फरहान व अमान के पैर में गोली लगी है.
अंकुर अग्रवाल, एडीसीपी सेंट्रल जोन
ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन पुलिस ने दो घोषित अपराधियों को किया गिरफ्तार
चारों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं तीन बदमाश फरार हो गए. बदमाश कार और एक छोटे हाथी मिनी ट्रक में सवार होकर आए थे. किसी कंपनी के गोदाम या वेयर हाउस में लूट की योजना थी.