नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: सेक्टर बीटा-1 में रोटरी क्लब के द्वारा लगाए गए ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 30 लोगों ने ब्लड डोनेट किया. रोटरी क्लब के सदस्य ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उन्हें कैंप लगाने की परमिशन नहीं मिल रही थी, लेकिन जिला प्रशासन से प्रार्थना कर ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की इजाजत मिल गई. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को ब्लड डोनेशन कैंप की जानकारी दी गई, जिसके बाद 30 लोगों ने ब्लड डोनेशन करने के लिए सहमति प्रदान की.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
रोटरी क्लब की तरफ से लगाए गए कैंप में ब्लड देने वाले लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा और अपने चेहरे पर मास्क लगाकर ब्लड डोनेट किया. लगभग 30 लोगों ने ब्लड डोनेट किया, जिसमें 30 यूनिट से ज्यादा ब्लड लोगों की सहायता के लिए मिल सका. इस ब्लड डोनेशन कैंप में सुरेश बंसल, विनोद कसाना, संदीप भाटी, शिवम गर्ग. ललित शर्मा लोग मौजूद थे.