नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सेक्टर 37 के पास से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है.
नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर-37 चौराहे के पास से करीब तीन मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से दो तमंचे, 4 कारतूस, 6200 रुपये नकद, 8 मोबाइल और बाइक बरामद हुई है.
डरा-धमकाकर करते थे लूट
पूछताछ में पता चला कि ये लोग राहगीरों से और ऑटो रिक्शा में बैठी सवारियों से मोबाइल फोन लूटते थे. विरोध करने पर तमंचे से डराकर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे. आरोपियों ने गौतमबुद्ध नगर में दो दर्जन से ज्यादा वारदातें स्वीकार की हैं.
कई मामले सुलझाने का दावा
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक भड़ाना, साहिल कुरैशी और साहिब उर्फ सोहेल खान के रूप में हुई है. पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से वारदातों में कमी आएगी. साथ ही कई मामले सुलझाए जाएंगे.