नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दादरी पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुए मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हज़ार का इनामी गो तस्कर सहित 3 बदमाश घायल हुए हैं. वहीं दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने घायल गौ तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फरार गौ तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कॉम्बिंग अभियान चला रही है. घायल बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे, कारतूस, सैंट्रो गाड़ी, 2 बछडे, रस्सी, चाकू, सहित अन्य गोकशी का सामान बरामद हुआ है.
पुलिस की गोली से तीन गौ तस्कर घायल
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में बदमाश रिजवान, वसीम, जमील हैं, जो शातिर बदमाश हैं. इनमें से जमील पर पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम घोषित किया हुआ था. बदमाश अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर सैंट्रो गाड़ी में 2 बछड़े, रस्सी, चाकू लेकर गोकसी के लिए ले जा रहे थे.
रोकने पर की फायरिंग
दादरी पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की टीम ने अजायबपुर के पास आरोपियों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखते ये बदमाश भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी और कार से उतर कर भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की तो 25 हज़ार का इनामी बदमाश जमील और रिजवान, वसीम गोली लगने से घायल हो गए.
गाजियाबाद: प्यार, ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर, एक आरोपी गिरफ्तार
बछड़ों का काटकर बेचते हैं मांस
डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह ने बताया कि घायल हुए तीनों बदमाश शातिर गौ तस्कर हैं और जनपद में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. जमील हापुड़ का रहने वाला है. उस पर 25 हज़ार का इनाम था, जबकि वासीम गुलावठी से वांटेड है. रिजवान मेरठ का रहने वाला है. यह एक बहुत बड़ा गैंग है, जो गाड़ियों में छोटे बछड़े को लेकर जंगल में काटते हैं और मीट बेच देते हैं.
NSA के तहत होगी कार्रवाई
बदमाश आसपास के जनपदों में इस प्रकार की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले इन्होंने इस प्रकार की घटना की थी, उस दौरान तीन बदमाशों को पुलिस ने बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था. इनके खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी.