नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लूट के 17 से ज्यादा मामलों में वॉन्टेड बदमाश आकाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है. आकाश पुलिस को चकमा देकर कोर्ट के बाहर से फरार हो गया था, इस मामले में दो सिपाहियों को निलंबित भी किया गया था.
लूट के 17 से अधिक मामलों में वांछित आकाश आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस के क्रिमिनल ऑउट ड्राइव में एक हफ्ते पहले दादरी से पकड़ा गया आकाश गुरुवार को सूरजपुर कोर्ट से फरार हो गया. पुलिस रिमांड के लिए गुरुवार को जेल से उसको पेशी पर लाई थी.
इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. एसएसपी ने फरार आकाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. आकाश की तलाश में जुटी पुलिस टीमें चप्पा चप्पा छान रही थी कि इसी बीच आकाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से आकाश घायल हुआ और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुरुवार को आकाश को16 नंबर कोर्ट में पेश होना था. पुलिसकर्मी आकाश को कोर्ट रूम के बाहर लेकर खड़े थे कि इस बीच आकाश कोर्ट रूम के बाहर से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. इससे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. मामले में एसएसपी ने दो सिपाही कुंवर सिंह और राजवीर पर कस्टडी से बदमाश के फरार हो जाने पर मुकदमा दर्ज कराया.