नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. जिसका परिणाम यह निकल रहा है कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा 591 पहुंच गया है. शनिवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वही मरने वालों की संख्या देखी जाए तो 8 तक पहुंच गई है. प्रशासन हर स्तर पर कोविड-19 महामारी को दूर भगाने का प्रयास करने में लगा हुआ है.
गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में 21 नए लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 591 पहुंच गई है. वहीं राहत की बात यह है कि 382 मरीज क्वारंटाइन सेंटर से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. शनिवार के आंकड़े को देखा जाए तो 29 मरीज नोएडा और ग्रेटर नोएडा से डिस्चार्ज किए गए हैं ,जो क्वारंटाइन सेंटर में पहले से थे.
स्वास्थ्य विभाग का कहना
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे का कहना है कि जिले में क्वारंटाइन सेंटर में आए मरीजों को बेहतर से बेहतर ट्रीटमेंट दिए जा रहे हैं. वर्तमान स्थिति में 201 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं 8 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर स्तर पर कोविड-19 महामारी को दूर भगाने के लिए पूरी तरह से प्रयास किए जा रहे हैं.