नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 2 में स्थित शांति होम्स अस्पताल में मरीज और स्टाफ दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने करीब 50-60 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिला प्रशासन ने सभी को ही अस्पताल के अंदर ही क्वारंटाइन कर दिया है. बता दें कि शांति होम्स में नशा मुक्ति केन्द्र और मानसिक रोग का इलाज किया जाता है. शांति होम्स के डॉक्टर सुमित कुमार ने बताया कि 14 दिन बाद सभी का दोबारा टेस्ट करवाया जाएगा.