नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल के गेट के सामने एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 2 ट्रक आपस में टकरा गए. दुर्घटना में ट्रक का चालक सीट स्टेरिंग के बीच में फंस गया. जिसे लोगों ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर लेखपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने इस रेस्क्यू का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसमें पुलिसकर्मी घायल की मदद करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने लोगों को प्रभावित करने के लिए ये वीडियो बनाया है. ताकि अगर रास्ते में किसी के साथ कोई हादसा होता है तो तुरंत उसकी मदद की जाए.