ETV Bharat / city

नोएडा: बैंक का एटीएम लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में 2 घायल

नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस की ओर से मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एटीएम को लूटने का प्रयास कर रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी और दो बदमाश मौके पर पकड़ लिए गए.

atm robbers
एटीएम लूट
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 1:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा थाना फेस-2 इलाके में धनलक्ष्मी बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास कर रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी और दो बदमाश मौके पर पकड़ लिए गए.

बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

पुलिस बदमाशों की मुठभेड़ थाना क्षेत्र के सेक्टर-88 के पास तब हुई जब बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो दो बदमाश को गोली लगी और दो पकड़े गए. इन बदमाशों ने पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगहों पर एटीएम लूटने का प्रयास किया है.

एटीएम लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़


नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस की ओर से मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए घायल बदमाशों के पास से 2 तमंचे, 2 जिंदा व दो खोखा कारतूस पकड़े गए. बाकी दो बदमाशों के पास से 2 चाकू बरामद हुए हैं. इसके अलावा इनकी गाड़ी वैगनर कार से एटीएम उखाड़ने में इस्तेमाल की जाने वाली दो लोहे की रॉड तथा तीन हेलमेट भी बरामद हुए है.


सुबह वैगनर गाड़ी में सवार बदमाश सी ब्लॉक स्थित धनलक्ष्मी एटीएम के सामने गाड़ी खड़ी करके एटीएम उखाड़ने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश एकदम तेजी से भागे, जिसके बाद एसएचओ फेज-2 ने ये सूचना वायरलेस पर दी. सूचना मिलते ही गश्त में मौजूद पुलिस बल और पीआरवी ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली.

इस दौरान बदमाशों की गाड़ी सेक्टर-88 के मोड़ पर जाकर डिवाइडर में टकरा गई. गाड़ी में से 4 आदमी फायर करते हुए भागने लगे. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. जबकि दो बदमाशों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए बदमाशों में राहुल, परवेज दोनों बदमाश घायल हुए हैं. वहीं मुकेश कुमार उर्फ शेखू, अरुण है को भी गिरफ्तार किया गया है.

पहले भी कई बार की लूट की कोशिश

बदमाशों से हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि ये लोग एटीएम को उखाड़कर चोरी करने के लिए आये थे. इन बदमाशों ने ही पिछले साल 22 नवंबर की रात याकूबपुर गांव में एक्सिस बैंक का एटीएम तोड़कर चोरी की कोशिश की थी.

साथ ही इन्होंने 23 जून की रात में ग्राम तिलपता में आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था. वहीं इन्होंने 28 मई की रात में ग्राम मामूरा में भी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के कैमरे को भी तोड़ने की घटना को भी कबूला है. पकड़े गए सभी बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे और चोर हैं. इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा थाना फेस-2 इलाके में धनलक्ष्मी बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास कर रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी और दो बदमाश मौके पर पकड़ लिए गए.

बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

पुलिस बदमाशों की मुठभेड़ थाना क्षेत्र के सेक्टर-88 के पास तब हुई जब बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो दो बदमाश को गोली लगी और दो पकड़े गए. इन बदमाशों ने पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगहों पर एटीएम लूटने का प्रयास किया है.

एटीएम लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़


नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस की ओर से मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए घायल बदमाशों के पास से 2 तमंचे, 2 जिंदा व दो खोखा कारतूस पकड़े गए. बाकी दो बदमाशों के पास से 2 चाकू बरामद हुए हैं. इसके अलावा इनकी गाड़ी वैगनर कार से एटीएम उखाड़ने में इस्तेमाल की जाने वाली दो लोहे की रॉड तथा तीन हेलमेट भी बरामद हुए है.


सुबह वैगनर गाड़ी में सवार बदमाश सी ब्लॉक स्थित धनलक्ष्मी एटीएम के सामने गाड़ी खड़ी करके एटीएम उखाड़ने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस की गाड़ी को देखकर बदमाश एकदम तेजी से भागे, जिसके बाद एसएचओ फेज-2 ने ये सूचना वायरलेस पर दी. सूचना मिलते ही गश्त में मौजूद पुलिस बल और पीआरवी ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली.

इस दौरान बदमाशों की गाड़ी सेक्टर-88 के मोड़ पर जाकर डिवाइडर में टकरा गई. गाड़ी में से 4 आदमी फायर करते हुए भागने लगे. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. जबकि दो बदमाशों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए बदमाशों में राहुल, परवेज दोनों बदमाश घायल हुए हैं. वहीं मुकेश कुमार उर्फ शेखू, अरुण है को भी गिरफ्तार किया गया है.

पहले भी कई बार की लूट की कोशिश

बदमाशों से हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि ये लोग एटीएम को उखाड़कर चोरी करने के लिए आये थे. इन बदमाशों ने ही पिछले साल 22 नवंबर की रात याकूबपुर गांव में एक्सिस बैंक का एटीएम तोड़कर चोरी की कोशिश की थी.

साथ ही इन्होंने 23 जून की रात में ग्राम तिलपता में आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था. वहीं इन्होंने 28 मई की रात में ग्राम मामूरा में भी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के कैमरे को भी तोड़ने की घटना को भी कबूला है. पकड़े गए सभी बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे और चोर हैं. इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.