नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-12 के ए ब्लॉक के पीजी में रहने वाली एक किशोरी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 18 वर्षीय शम्पा बेरा पुत्री प्रदीप बेरा के रूप में हुई है. शम्पा मूल रूप से बंगाल की रहने वाली थी और यहां एक निजी कंपनी में कार्यरत थी.
किशोरी के सुसाइड करने की जानकारी सबसे पहले पीजी के सामने रहने वाले लोगों को मिली. इसके बाद पड़ोसियों ने पीजी के नौकर को जानकारी दी. पीजी का नौकर मौके पर पहुंचा और पीजी मालिक को सूचित किया. इसके बाद पीजी के मालिक ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
बंगाल की रहने वाली थी किशोरी
जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-12 के ए-ब्लॉक स्थित 42 नंबर बिल्डिंग में पीजी पर कुछ लड़कियां रहती हैं. इसमें पहली मंजिल पर रहने वाली लड़की 18 वर्षीय शम्पा बेरा पुत्री प्रदीप बेरा थी. पुलिस अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है. बताया जा रहा है शम्पा कुछ महीने पहले ही यहां पर पीजी पर रहने आई थी. युवती की मौत का कारण पुलिस के लिए अभी तक एक सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि युवती के आधार कार्ड पर नोएडा के सेक्टर-17 स्थित जेजे कॉलोनी का पता लिखा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पीजी मालिक का कहना है कि लड़की के सुसाइड करने की सूचना उन्हें नौकर द्वारा दी गई. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. उनका कहना है कि कुछ ही महीने पूर्व वो पीजी पर रहने आई थी. उधर, नौकर का कहना है कि जिस वक्त किशोरी ने सुसाइड किया उस वक्त वह पीजी के ग्राउंड फ्लोर पर था और उसे पड़ोस के लोगों ने सुसाइड किए जाने की सूचना दी.