नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 178 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिला में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 14,709 हो गई है. इसमें 13,074 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 159 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 56 हो गई है. जिला प्रशासन नए कोरोना संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा, साथ ही ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा है.
बता दें कि जिला में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग बढ़ा रही है. जिला में तकरीबन 4 हजार टेस्टिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सेक्टरों/RWA/AOA में हेल्थ टीम लगाई हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी जुटा रही हैं. इन्फ्लुएंजा के मरीजों को खासतौर पर चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है.
इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर जिला में पिछले 24 घंटे में 147 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. एक तरफ जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जुटा है तो वहीं दूसरी तरफ डिस्चार्ज हो रहे मरीजों का आकंड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है. गौतमबुद्ध नगर जिला में कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 13,074 हो गई है.