दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में देखा जाए तो लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसका जीता जागता उदाहरण देखा जाए तो शनिवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 174 हुई है. वहीं 24 घंटे में डिस्चार्ज होने वाले की संख्या 22 है. इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या देखें तो 48 पहुंच गई है. वहीं 9300 से ज्यादा लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जो कि एक राहत की बात है. वर्तमान में 18 सौ से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं 11000 से अधिक लोग अब तक कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं.
1840 लोगों का वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है
गौतम बुद्ध नगर जिले में शनिवार को लखनऊ से कोरोनावायरस रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें बताया गया कि 24 घंटे के अंदर गौतम बुद्ध नगर जिले में 174 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वहीं 22 लोग डिस्चार्ज भी किए गए हैं. अब तक देखा जाए तो डिस्चार्ज होने वालों की संख्या जिले में 9329 है , जो एक बड़ी राहत की बात है. वहीं 1840 लोगों का वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या देखा जाए तो अब तक 48 पहुंच गई. इसके साथ ही अब तक कोरोनावायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 11 हजार 217 पहुंच गई है, जो प्रशासन के लिए एक चिंता का कारण बना हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग का कहना
गौतम बुद्ध नगर जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या के संबंध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर स्तर पर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए तैयार है. लोगों को अस्पतालों में बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है, इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं ताकि जिले को कोरोना वायरस से मुक्त बनाया जा सके.