नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 24 घंटे में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 137 ऐसे लोग हैं, जो अलग-अलग अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हजार 944 हो गई है. वहीं अब तक मौत का आंकड़ा 68 पहुचं गया है. जबकि जिले में अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 16 हजार 683 हो गई है. फिलहाल 1261 कोरोना संक्रमितों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है, जो भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उनको बेहतर से बेहतर इलाज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में दिया जा रहा है. महंगी से महंगी दवाइयां भी उन्हें निशुल्क दी जा रही है.