नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा सभी पुलिसकर्मियों और थानों को निर्देश दिया गया है कि अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए. इसके तहत आज नोएडा के पर्थाला कट के पास थाना फेस थर्ड पुलिस ने ब्रेजा कार रोककर उसकी तलाशी ली. गाड़ी के अंदर से अवैध शराब बरामद हुई.
ये भी पढ़ें- निकिता मर्डर केस: तौसिफ और रेहान दोषी, शुक्रवार को कोर्ट सुनाएगी सजा
शराब तस्कर गिरफ्तार, शराब बरामद
नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस द्वारा शातिर शराब तस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब और शराब तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कार बरामद हुई है. इस कार में रखी 150 क्वार्टर शराब को भी जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- जानिए कौन है 'काला जठेड़ी गैंग' जो दिल्ली में तेजी से बढ़ा रहा वर्चस्व
शातिर किस्म का है शराब तस्कर
थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर है जो एनसीआर क्षेत्र में अवैध अग्रेजी शराब की तस्करी ब्रेजा कार से करता है. आरोपी विकास उर्फ बिट्टू के खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है.