नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 359 पहुंच गई है. वहीं 235 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल 119 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं और 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के चलते कंटेनमेंट जोन की संख्या 87 कर दी गई है.
14 नए कोरोना संक्रमित
नोएडा के सेक्टर 16 ए स्थित फिल्म सिटी की एक निजी चैनल से 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सेक्टर 105, सेक्टर 12, सेक्टर 5, सलारपुर गांव और सेक्टर 36 से अन्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले तीन दिनों की बात करें तो शनिवार को 17 संक्रमित, रविवार को 21 संक्रमित और सोमवार को 14 संक्रमित मिले हैं.