नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के शो विंडो और औद्योगिक नगरी नोएडा में उद्योगी तबाह होने की कगार पर हैं. बिजली विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार लॉकडाउन में 100 फैक्ट्री संचालकों ने कनेक्शन कटवाए और डेढ़ सौ से ज्यादा फैक्ट्री संचालकों ने काम कम होने के कारण लोड कम करवाया है. बता दें कि शहर में विद्युत निगम के छोटे-बड़े मिलाकर करीब 11 हजार कनेक्शन है. ऐसे में कनेक्शन कटवाने और लोड कम होने से विद्युत विभाग को राजस्व की हानि हो रही है.
वर्ग बन्द कनेक्शन लोड कम में बड़ी इंडस्ट्री की संख्या 14-35 हैं वहीं छोटी इंडस्ट्री की संख्या 86-115 है. जिनका टोटल 100-150 है. साल 2012-13 से ऑनलाइन आंकड़े विद्युत विभाग के पास मौजूद हैं. जिसके मुताबिक शहर में 8200 फैक्ट्री के कनेक्शन अभी चल रहे हैं. जबकि, 2800 कनेक्शन बंद हो चुके हैं.
राजस्व का हुआ नुकसान
नोएडा विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर वी.एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान उद्योगों पर संकट आया है. इस दौरान 100 से ज्यादा कनेक्शन काटे गए और 150 से ज्यादा फैक्टरी संचालकों ने लोड कम कराया है. वहीं चीफ इंजीनियर ने माना कि उद्योग बंद होने के चलते राजस्व की हानि होती है. इसमें कमर्शियल इंस्टिट्यूशनल जैसे मॉल, होटल और शॉपिंग सेंटर्स बन्द है जो कि राजस्व का एक अच्छा स्रोत है. लेकिन कोरोना काल में सब बंद है ऐसे में तकरीबन 70 करोड़ कम राजस्व प्राप्त हुआ है.