नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आज परिवहन विभाग द्वारा 100 से अधिक बसें राजस्थान के लिए रवाना की गईं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले वो लोग जिन्होंने ऑनलाइन घर जाने का आवेदन किया था उन्हेंं राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भेजने का काम शुरू हो गया है.
इसके चलते ग्रेटर नोएडा से राजस्थान के लिए लोगों को भेजने के लिए बसें चलाई जा रही हैं. इससे पूर्व भी छात्रों के लिए बसें परिवहन विभाग द्वारा लगाई गई थी और नॉलेज पार्क नोएडा और ग्रेटर नोएडा से छात्र-छात्राओं को उनके अपने-अपने जिलों में बसों द्वारा भिजवाया गया था. एक बस केवल 27 यात्री ही भेजे जा रहे हैं.