नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में लॉकडाउन के इन गंभीर हालातों में महिला पुलिसकर्मी भी, पुरुष पुलिसकर्मी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना कर्तव्य निभा रही हैं. इनका मकसद सिर्फ एक है कि इन हालातों में देश के प्रति अपना फर्ज निभाना है और कोरोना को हराना है.
कर्तव्य है जरूरी
जनपद गाजियाबाद के हापुड़ मोड़ पर तैनात महिला पुलिसकर्मी हेमलता यादव कहती हैं कि वो अपने परिवार से दूर रहकर इस समय रोड पर अपना कर्तव्य निभा रही हैं. इसका कारण यही है की आप लोग सुरक्षित रहें. उन्होंने अपील की है कि लोग घर में ही रहें. हेमलता जैसी तमाम महिला पुलिसकर्मी इसी तरह जज्बे और जाबांजी का परिचय दे रही हैं.
परिवार को रहती है चिंता
हेमलता यादव और उनके जैसी दूसरी पुलिसकर्मियों से जब बात हुई तो उनका कहना है कि परिवार वाले इन हालातों में उनकी काफी चिंता करते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि ड्यूटी के दौरान परिवार से फोन पर भी बात नहीं हो पाती है. रोड पर चलते हुए ट्रैफिक से लेकर कानून व्यवस्था और लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करने के अलावा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का काम बखूबी कर रही हैं. महिला पुलिसकर्मी किसी भी कार्य में पुरुष पुलिसकर्मियों से पीछे नहीं हैं.
आम लोग रहे घर में
हेमलता और उनके जैसी सभी महिला पुलिसकर्मी देश में कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपने जीवन की परवाह ना करते हुए लोगों का जीवन बचाने में लगी हैं. इनके जज्बे को सलाम करते हुए लोगों को यही कार्य करना है कि घर में रहकर अपना कर्तव्य निभाएं.