नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाली. ये रैली सही पोषण देश रोशन के साथ चलती रही. इस रैली का उद्देश्य महिलाओं में पोषक तत्वों को लेकर जागरुक करना था.
सही पोषण को लेकर गृहणी को जागरूक किया गया
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषक तत्वों के बारे में गृहणियों को जागरूक करने के लिए हाथों में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए बैनर और तख्ती ली हुई थी. सभी महिलाओं ने एक महिला श्रृंखला बनाकर कस्बों के विभिन्न वार्डों में जाकर गृहणियों को पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी.
दी गई सही जानकारी
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक ग्रहणी ही परिवार के सभी सदस्यों को खाना बनाने और परोसने का काम करती है. इसलिए गृहणी को पोषक तत्वों के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है, तभी परिवार के सभी सदस्यों को पौष्टिक खाना मिल सकता है.
उन्होंने कहा कि अगर खाना बनाने वाली गृहणी को ही पौष्टिक तत्वों के बारे में जानकारी नहीं है, तो वो परिवार के बाकी सदस्यों के लिए पौष्टिक भोजन कैसे बना पाएगी.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गृहणी को पौष्टिक तत्वों के बारे में जानकारी देना है. विभाग द्वारा यह अभियान तब तक जारी रहेगी, जब तक गृहणी पूरी तरह से जागरूक नहीं हो जाती है.