ETV Bharat / city

नूंह: जोरासी-फतेहपुर रोड पर पुल के नीचे मिला महिला का शव - nuh news

नूंह के जोरासी गांव में एक पुल के नीचे नाले में एक महिला का शव मिला है. जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मोर्चरी में रखवा दिया है.

Women dead body
महिला का शव
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: तावडू उपमंडल के गांव जोरासी फतेहपुर के बीच बने पुल के नीचे नाले में एक महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को नूंह मोर्चरी में रखवा दिया है.

जोरासी निवासी बिजेंद्र रामपाल, तारा, हरिपाल ने बताया कि गुरुवार सुबह गांव जोरासी से फतेहपुर गांव की तरफ जाने वाली सड़क मार्ग पर बने पुल के नीचे नाले में ग्रामीण मछलियों को दाना डालने गए थे. तब उन्होंने देखा कि एक महिला का शव पानी में तैर रहा है.

शव की सूचना उन्होंने गांव में गणमान्य लोगों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. नाले में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई.

मौके पर पहुंचे खोरी पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने आला अधिकारियों को सूचित किया और थोड़ी देर बाद तावडू डीएसपी सुरेंद्र कुमार व तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने एफएसएल की टीम को सूचित किया.

एफएसएल के चिकित्सक डॉ. विनोद की मौजूदगी में शव को नाले से निकाला गया और शव गृह भेज दिया गया. खोरी पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि महिला की आयु लगभग 30-35 वर्ष के करीब है. प्रथम दृष्टि में ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

नई दिल्ली/नूंह: तावडू उपमंडल के गांव जोरासी फतेहपुर के बीच बने पुल के नीचे नाले में एक महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को नूंह मोर्चरी में रखवा दिया है.

जोरासी निवासी बिजेंद्र रामपाल, तारा, हरिपाल ने बताया कि गुरुवार सुबह गांव जोरासी से फतेहपुर गांव की तरफ जाने वाली सड़क मार्ग पर बने पुल के नीचे नाले में ग्रामीण मछलियों को दाना डालने गए थे. तब उन्होंने देखा कि एक महिला का शव पानी में तैर रहा है.

शव की सूचना उन्होंने गांव में गणमान्य लोगों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. नाले में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई.

मौके पर पहुंचे खोरी पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने आला अधिकारियों को सूचित किया और थोड़ी देर बाद तावडू डीएसपी सुरेंद्र कुमार व तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने एफएसएल की टीम को सूचित किया.

एफएसएल के चिकित्सक डॉ. विनोद की मौजूदगी में शव को नाले से निकाला गया और शव गृह भेज दिया गया. खोरी पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि महिला की आयु लगभग 30-35 वर्ष के करीब है. प्रथम दृष्टि में ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.