नई दिल्ली/गुरुग्राम: महिला ने अपने फेसबुक दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके दोस्त ने होटल में मिलने के बहाने बुलाया और बलात्कार किया. महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना कर दो बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला थाना ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, करीब 6 महीने पहले दिल्ली की रहने वाली 35 वर्षीय महिला की फेसबुक के माध्यम से अलवर के नवगांव निवासी सोहनलाल से दोस्ती हुई थी. महिला का आरोप है कि 2 नवंबर को आरोपी ने उसे मिलने के बहाने गुरुग्राम स्थित होटल में बुलाया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वो उसे परेशान करने लगा.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 15 नवंबर को आरोपी ने दोबारा होटल मे बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए. महिला का कहना है कि अब आरोपी उसे वाट्सऐप पर मैसेज भेज कर परेशान करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.