ETV Bharat / city

गुरुग्राम में मास्क ना पहनने वाले 1 लाख 70 हजार लोगों के कटे चालान

author img

By

Published : May 30, 2021, 1:30 AM IST

गुरुग्राम पुलिस ने अब तक मास्क ना पहनने वाले लगभग 1 लाख 70 हजार लोगों के चालान किए गए हैं. इसके अलावा लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वाले 1026 लोगों पर केस भी दर्ज हुआ है.

1 लाख 70 हजार लोगों के कटे चालान
1 लाख 70 हजार लोगों के कटे चालान

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी की पुलिस द्वारा जिले में अब तक मास्क ना पहनने वाले लगभग 1 लाख 70 हजार लोगों के चालान किए गए हैं. जबकि लॉकडाउन नियमों की उल्लंघना करने वाले 1026 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि जिले में कोरोना के मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है. इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी विभाग अपनी पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं.

इस महामारी को हराने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम बनाये गये हैं जो इस महामारी को हराने में कारगर साबित हो रहे हैं. इन नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया है और केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-delhi lockdown: 7 जून तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन, दो गतिविधियों को छूट

उन्होंने कहा कि बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए नियमों में लापरवाही ना बरतें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही हमारे जीवन को खतरे में डाल सकती है.

कोरोना महामारी से आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी दिन व रात की शिफ्टों में गलियों, सड़कों व चौराहों पर तैनात हैं और बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले व नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. गुरुग्राम के 70 मुख्य स्थानों पर नाकाबन्दी करके चैकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Delhi Corona: 24 घंटे में 956 नये केस, 22 मार्च के बाद से सबसे कम

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी की पुलिस द्वारा जिले में अब तक मास्क ना पहनने वाले लगभग 1 लाख 70 हजार लोगों के चालान किए गए हैं. जबकि लॉकडाउन नियमों की उल्लंघना करने वाले 1026 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि जिले में कोरोना के मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है. इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी विभाग अपनी पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं.

इस महामारी को हराने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम बनाये गये हैं जो इस महामारी को हराने में कारगर साबित हो रहे हैं. इन नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया है और केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-delhi lockdown: 7 जून तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन, दो गतिविधियों को छूट

उन्होंने कहा कि बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए नियमों में लापरवाही ना बरतें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही हमारे जीवन को खतरे में डाल सकती है.

कोरोना महामारी से आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी दिन व रात की शिफ्टों में गलियों, सड़कों व चौराहों पर तैनात हैं और बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले व नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. गुरुग्राम के 70 मुख्य स्थानों पर नाकाबन्दी करके चैकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Delhi Corona: 24 घंटे में 956 नये केस, 22 मार्च के बाद से सबसे कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.