नई दिल्ली/पलवल: झमाझम बारिश ने पलवल नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से शहर के कई जगहों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. शहर की कॉलोनी और मुख्य सड़क मार्ग पर कई फीट पानी भर गया है. जिस वजह से आने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
जलभराव के कारण दुकानों के अंदर भी पानी जमा हो गया है. सरकार द्वारा शहर के विकास के लिए करोड़ रुपये दिए गए लेकिन उसके बाद भी शहर में पानी की निकासी के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिसकी वजह से पानी जमा हुआ है.
पानी से होकर गुजर रहे लोगों ने बताया कि शहर में चारों तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. निकलने के लिए कहीं पर भी कोई रास्ता नहीं है. लोगों के वाहन भी बंद हो रहे हैं. जिनको लोग पानी से होकर घसीटते हुए बाहर निकाल रहे हैं. लोगों ने कहा है कि सरकार द्वारा विकास के लिए पैसा दिया गया वो कहां लगा इसका कोई भी पता नहीं है. क्योंकि पानी की निकासी के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं.
उप मंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने शहर का निरीक्षण किया और शहर में चारों तरफ पानी भरा हुआ नजर आया. इसको लेकर उन्होंने नगर परिषद और पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि शहर से पानी की निकासी के तुरंत इंतजाम किए जाएं और सड़क मार्गों से और कॉलोनियों से पानी को बाहर निकाला जाए. ताकि लोगों को परेशानी ना हो.