ETV Bharat / city

गुरुग्रामः कुख्यात बदमाश 'पहलवान' गिरफ्तार, 2 दर्जन से ज्यादा संगीन मामलों में चल रहा था फरार - गुरुग्राम मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार

2 दर्जन से ज्यादा संगीन मामलों में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश का नाम बिशम्बर उर्फ पहलवान है जो गुरुग्राम का ही रहने वाला है.

wanted criminal
कुख्यात बदमाश
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने हत्या, हत्या की कोशिश, लूट और अपहरण जैसे संगीन अपराधों के करीब 2 दर्जन मामलों में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को काबू किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. बदमाश इतना शातिर था कि अपराधों को अंजाम देने के लिए वो अपने कब्जे में अवैध हथियार रखा करता था.

दरअसल, गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 10 की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के घाटा गांव के 200 फुटा रोड के नजदीक एक शातिर बदमाश जा रहा है. सूचना मिलते ही बदमाश को पकड़े का प्लान बनाया गया और पुलिस ने सफलतापूर्वक बदमाश को पकड़ लिया.

पुलिस ने अपराधी के कब्जे से दो देसी डोगे बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला कि बदमाश कई बड़े संगीन मामलों में फरार चल रहा है, जिसमें कोर्ट की ओर से उसे पीओ (उद्घोषित अपराधी) भी घोषित किया जा चुका है.

ये भी पढ़िए: पात्रा के आरोप पर बोले सिसोदिया- केजरीवाल को गाली नहीं, देश को वैक्सीन दे केंद्र

एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह की मानें तो कुख्यात बदमाश की पहचान गुरुग्राम निवासी बिशम्बर उर्फ पहलवान के रूप में हुई है. बदमाश ने बताया कि अपराधों को अंजाम देने के लिए उसने दो देसी डोगा मेरठ से 10 हजार रुपये में खरीदा है.

ये भी पढ़िए: Delhi High Court: कुछ देशों में मिल सकता है एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन, कोर्ट ने मांगी पूरी सूचना

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने हत्या, हत्या की कोशिश, लूट और अपहरण जैसे संगीन अपराधों के करीब 2 दर्जन मामलों में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को काबू किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. बदमाश इतना शातिर था कि अपराधों को अंजाम देने के लिए वो अपने कब्जे में अवैध हथियार रखा करता था.

दरअसल, गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 10 की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के घाटा गांव के 200 फुटा रोड के नजदीक एक शातिर बदमाश जा रहा है. सूचना मिलते ही बदमाश को पकड़े का प्लान बनाया गया और पुलिस ने सफलतापूर्वक बदमाश को पकड़ लिया.

पुलिस ने अपराधी के कब्जे से दो देसी डोगे बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला कि बदमाश कई बड़े संगीन मामलों में फरार चल रहा है, जिसमें कोर्ट की ओर से उसे पीओ (उद्घोषित अपराधी) भी घोषित किया जा चुका है.

ये भी पढ़िए: पात्रा के आरोप पर बोले सिसोदिया- केजरीवाल को गाली नहीं, देश को वैक्सीन दे केंद्र

एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह की मानें तो कुख्यात बदमाश की पहचान गुरुग्राम निवासी बिशम्बर उर्फ पहलवान के रूप में हुई है. बदमाश ने बताया कि अपराधों को अंजाम देने के लिए उसने दो देसी डोगा मेरठ से 10 हजार रुपये में खरीदा है.

ये भी पढ़िए: Delhi High Court: कुछ देशों में मिल सकता है एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन, कोर्ट ने मांगी पूरी सूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.