नूंह: गरीबी परिवारों की लड़कियों की शादी का बीड़ा जमीयत उलेमा ने उठाया है. जमीयत उलेमा कई लड़कियों की शादी करवा चुका है. वहीं एक बार फिर दो बेटियों की शादी करवाई गई है, जो गरीब परिवार से आती हैं.
जिन दो लड़कियों की शादी हुई वो दोनों बहने हैं और उनके माता-पिता भी नहीं हैं. इनकी शादी मौलाना साबिर मजाहिरी की मौजूदगी में हुई. मौलाना साबिर ने अब तक साथियों के सहयोग से तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बहनों के लिए शादी का इंतजाम करा चुके हैं.
मौलाना साबिर मजाहिरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लाखों रुपये शादियों में बर्बाद करते हैं. वो बर्बादी से बचकर उस रुपए को ऐसी जरूरतमंद और गरीब बहनों पर खर्च करें, ताकि किसी जरूरतमंद गरीब के काम आ सके.