नई दिल्ली/नूंह: जिला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए मुहीम चलाती रहती है. इसी कड़ी में अपराध शाखा पुन्हाना ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी के उप निरीक्षक बच्चू सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की तरफ से गई. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और सप्लाई के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ी की भी बरामदगी की है.
पुलिस प्रवक्ता नूंह से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सीएनजी गैस सिलेंडरों के बीच प्लास्टिक कट्टों में मादक पदार्थ गांजा भरकर ला रहे थे. जिन्हें अपराध शाखा पुन्हाना की टीम ने गाड़ी इको कार सहित काबू किया है. वहीं बाकी दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना पुन्हाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
कैसे पकड़े गए आरोपी?
पुलिस प्रवक्ता नूंह के मुताबिक दबिश के दौरान पुलिस को आता देख गाड़ी से एकदम चार शख्स कूदकर भागने लगे. मौका से दो आरोपी आबादी कॉलोनी व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुए तथा उप निरीक्षक बच्चू सिंह ने साथी कर्मचारियों की मदद से भागते हुए दो अन्य आरोपियों को काबू किया. काबू किए गए आरोपियों में से एक ने अपना नाम महेंद्र पुत्र राम प्रसाद निवासी बसेठ थाना कठूमर जिला अलवर राजस्थान व दूसरे ने अपना नाम उमरदराज पुत्र अलामुद्दीन निवासी रोजका मेव बताया था.
भागने वाले दोनों आरोपियों की पहचान गुप्तचर द्वारा की गई. गाड़ी इको कार को खोल कर चेक किया, तो उनमें दो सीएनजी गैस सिलेंडरों में दो प्लास्टिक कट्टों में मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. बरामद गांजा का वजन करने पर एक कट्टे का वजन 55 किलोग्राम तथा दूसरे कट्टे का वजन 35 किलोग्राम दोनों कांटों का कुल वजन 90 किलो ग्राम हुआ.