ETV Bharat / city

नूंह में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली बाइक सवार बाप-बेटे की जान - gurugram news

पुन्हाना-जमालगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक में टक्कर मार दी. जिसके चलते 2 लोगों की मौत हो गई.

two-people-killed-in-a-scorpio-and-bike-accident-in-nuh
स्कॉर्पियो ने ली बाइक सवार बाप-बेटे की जान
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:56 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: पुन्हाना-जमालगढ़ मार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई है. वहीं स्कॉर्पियो में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में कई घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं सड़क हादसे के चलते नूंह जिले के नई गांव और राजस्थान के नंगला नसीर में मातम का माहौल पसरा हुआ है.

बताया जा रहा है कि नूंह के नई गांव का पूर्व सरपंच सरदार खान अपने बेटे नसीम उर्फ निम्मू उम्र के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी से आ रहे थे. पुन्हाना जमालगढ़ मार्ग पर दोनों बाप बेटे बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर शौच करने के लिए रुक गए थे. इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े पिता पुत्र जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पूर्व सरपंच सरदार खान और उसके बेटे नसीम की दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि घायलों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में इलाज के लिए लाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं पुन्हाना पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/नूंह: पुन्हाना-जमालगढ़ मार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई है. वहीं स्कॉर्पियो में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में कई घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं सड़क हादसे के चलते नूंह जिले के नई गांव और राजस्थान के नंगला नसीर में मातम का माहौल पसरा हुआ है.

बताया जा रहा है कि नूंह के नई गांव का पूर्व सरपंच सरदार खान अपने बेटे नसीम उर्फ निम्मू उम्र के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी से आ रहे थे. पुन्हाना जमालगढ़ मार्ग पर दोनों बाप बेटे बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर शौच करने के लिए रुक गए थे. इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े पिता पुत्र जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पूर्व सरपंच सरदार खान और उसके बेटे नसीम की दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं स्कॉर्पियो में सवार 8 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि घायलों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में इलाज के लिए लाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं पुन्हाना पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.