नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातर बढ़ रही है. अगर बात नूंह जिले की करें तो जिले से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 मरीज सामने आए हैं. साथ ही 4 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अबतक जिले में कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने कहा कि नूंह में 2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 13 हो गई है. उन्होंने बताया कि अबतक नूंह जिले में करीब 52171 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 44134 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है.
उन्होंने बताया कि अब सर्विलेंस पर सिर्फ 8037 लोगों हो ही रखा गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अबतक 150496 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं, जिनमें से 144471 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 1667 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 3809 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: घटकर 0.88 फीसदी हुई संक्रमण दर, रिकवरी दर पहली बार 97.15 फीसदी