ETV Bharat / city

फर्जी कॉल सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, अमेरिकी लोगों से करते थे ठगी

गुरुग्राम में बैठकर अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने ये कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

two-fake-call-centers-busted-in-gurugram-by-cm-flying
फर्जी कॉल सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:23 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुरुग्राम सेक्टर-49 स्थित स्पेज टॉवर में चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया. दोनों कॉल सेंटरों को दो भाई चला रहे थे. इस सेंटर में अमेरिकी लोगों से ठगी की जाती थी.

फर्जी कॉल सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई

फर्जी कॉल सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

बता दें कि सीएम फ्लाइंग की टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के जरीए इन फर्जी कॉल सेंटर के बारे में पता चला था. ये कॉल सेंटर गुरुग्राम के सेक्टर 49 पर स्थित सोहना रोड स्पेज आईटी पार्क की बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर ऑफिस नंबर 401 और 404 में अवैध तरीके से कॉल सेंटर का पता चला था. यहां अमेरिकी लोगों को अनुदान देने का लालच देकर धोखाधड़ी करके ठगते थे.

टीम का किया गया था गठन

इस सूचना पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस सूचना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और एक छापा मारने के लिए टीम गठित की. जब सीएम फ्लाइंग की टीम वहां पहूंची तो पाया आफिस नंबर 401 में 6 लड़के और 4 लड़कियां और आफिस नंबर 404 में 10 लड़के ओर 2 लड़कियां अंग्रेजी भाषा में हेडफोन लगाकर बात कर रहे थे और सभी के सामने कम्पयूटर सिस्टम रखे हुए थे.

अमेरिकी लोगों से करते थे ठगी

जब कॉल सेंटर के मालिक से सम्बन्धित जरूरी दस्तावेज, कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और लाइसेंस की जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई कागजात पेश किए. पूछताछ में पता चला कि इन्होंने ये ऑफिस किराए पर लिया हुआ है. ये इस कॉल सेन्टर पर अमेरिका के लोगों को ग्रांट देने के नाम पर उनसे ठगी करते थे. ये कॉलिंग टीम के लिए कॉल जेनरेट करवाकर अमेरिका के लोगों से 500 डॉलर तक की ठगी करते थे.

इसलिए खोला था फर्जी कॉल सेंटर

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में ये भी बताया कि कुछ साल पहले ये गुरुग्राम में कॉल सेन्टर में नौकरी कर चुके हैं और कॉल सेन्टर्स में नौकरी करने के दौरान ही इन्होंने अपना कॉल सेन्टर खोलकर अधिक पैसा कमाने का आइडिया आया और इसी साल नवंबर महीने में फर्जी कॉल सेन्टर खोला. तब से ये अमेरिका के लोगों को टारगेट करके उनके साथ ठगी कर रहे हैं.

लाखों की नकदी बरामद

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध, गुरुग्राम में सम्बन्धित अधिनियमों की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है. आफिस नंबर 401 के दोनों मालिक जो भाई है और ऑफिस नंबर 404 के मालिक अंश सक्सेना मौके से फरार है. दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 8 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 2 लेपटॉप और 1 हार्ड डिस्क भी बरामद हुआ है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुरुग्राम सेक्टर-49 स्थित स्पेज टॉवर में चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया. दोनों कॉल सेंटरों को दो भाई चला रहे थे. इस सेंटर में अमेरिकी लोगों से ठगी की जाती थी.

फर्जी कॉल सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई

फर्जी कॉल सेंटर पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

बता दें कि सीएम फ्लाइंग की टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के जरीए इन फर्जी कॉल सेंटर के बारे में पता चला था. ये कॉल सेंटर गुरुग्राम के सेक्टर 49 पर स्थित सोहना रोड स्पेज आईटी पार्क की बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर ऑफिस नंबर 401 और 404 में अवैध तरीके से कॉल सेंटर का पता चला था. यहां अमेरिकी लोगों को अनुदान देने का लालच देकर धोखाधड़ी करके ठगते थे.

टीम का किया गया था गठन

इस सूचना पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस सूचना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और एक छापा मारने के लिए टीम गठित की. जब सीएम फ्लाइंग की टीम वहां पहूंची तो पाया आफिस नंबर 401 में 6 लड़के और 4 लड़कियां और आफिस नंबर 404 में 10 लड़के ओर 2 लड़कियां अंग्रेजी भाषा में हेडफोन लगाकर बात कर रहे थे और सभी के सामने कम्पयूटर सिस्टम रखे हुए थे.

अमेरिकी लोगों से करते थे ठगी

जब कॉल सेंटर के मालिक से सम्बन्धित जरूरी दस्तावेज, कंपनी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और लाइसेंस की जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई कागजात पेश किए. पूछताछ में पता चला कि इन्होंने ये ऑफिस किराए पर लिया हुआ है. ये इस कॉल सेन्टर पर अमेरिका के लोगों को ग्रांट देने के नाम पर उनसे ठगी करते थे. ये कॉलिंग टीम के लिए कॉल जेनरेट करवाकर अमेरिका के लोगों से 500 डॉलर तक की ठगी करते थे.

इसलिए खोला था फर्जी कॉल सेंटर

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में ये भी बताया कि कुछ साल पहले ये गुरुग्राम में कॉल सेन्टर में नौकरी कर चुके हैं और कॉल सेन्टर्स में नौकरी करने के दौरान ही इन्होंने अपना कॉल सेन्टर खोलकर अधिक पैसा कमाने का आइडिया आया और इसी साल नवंबर महीने में फर्जी कॉल सेन्टर खोला. तब से ये अमेरिका के लोगों को टारगेट करके उनके साथ ठगी कर रहे हैं.

लाखों की नकदी बरामद

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध, गुरुग्राम में सम्बन्धित अधिनियमों की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है. आफिस नंबर 401 के दोनों मालिक जो भाई है और ऑफिस नंबर 404 के मालिक अंश सक्सेना मौके से फरार है. दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 8 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 2 लेपटॉप और 1 हार्ड डिस्क भी बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.