ETV Bharat / city

पलवल: सड़क पर खड़ी कैंटर को स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर, महिला समेत तीन की मौत - पलवल सड़क दुर्घटना तीन मौत

पलवल में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े कैंटर को टक्कर मार दी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले में जांच कर रही है.

three dead in palwal road accident
पलवल कर्मन बॉर्डर सड़क दुर्घटना पलवल सड़क दुर्घटना तीन मौत पलवल स्विफ्ट कार कैंटर टक्कर
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिसे इलाज अस्पताल भिजवा दिया है. ये हादसा हरियाणा कर्मन बॉर्डर के पास हुआ, जहां एक स्विफ्ट गाड़ी नेशनल हाईवे पर खड़े कैंटर से टकरा गई.

टक्कर में महिला समेत तीन की मौत

खड़ी कैंटर को स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर

बता दें कि ये घटना इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक की इलाज की दौरान मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. ये घटना उस समय हुई जब गाड़ी में सवार सभी लोग यूपी में अपने किसी रिश्तेदार के पास से होकर वापस अपने घर रेस क्रॉस दिल्ली जा रहे थे.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

अचानक उनकी गाड़ी हाइवे पर खड़े कैंटर से टकरा गई. सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भिजवाया और मृतकों के परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली की नेशनल हाईवे पर एक गाड़ी और कैंटर की टक्कर हो गई है. सूचना के बाद वो मौके पर पहुंचे और देखा कि एक स्विफ्ट गाड़ी में एक महिला सहित चार लोग सवार थे और स्विफ्ट गाड़ी ने नेशनल हाइवे पर खड़े कैंटर को पीछे से टक्कर मारी है.

कार में महिला समेत चार लोग सवार थे

उन्होंने देखा कि कार के अंदर दो लोगों पहले ही मौत हो चुकी है और दो गंभीर रूप से घायल थे. इनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में एक महिला सहित चार लोगों सवार थे जिसमें एक महिला सहित कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल है.

पुलिस ने परिजनों को किया सूचित

उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पलवल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. सभी की पहचान हो चुकी है. घायल का उपचार फरीदाबाद चल रहा है जिसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिसे इलाज अस्पताल भिजवा दिया है. ये हादसा हरियाणा कर्मन बॉर्डर के पास हुआ, जहां एक स्विफ्ट गाड़ी नेशनल हाईवे पर खड़े कैंटर से टकरा गई.

टक्कर में महिला समेत तीन की मौत

खड़ी कैंटर को स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर

बता दें कि ये घटना इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक की इलाज की दौरान मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. ये घटना उस समय हुई जब गाड़ी में सवार सभी लोग यूपी में अपने किसी रिश्तेदार के पास से होकर वापस अपने घर रेस क्रॉस दिल्ली जा रहे थे.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

अचानक उनकी गाड़ी हाइवे पर खड़े कैंटर से टकरा गई. सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भिजवाया और मृतकों के परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली की नेशनल हाईवे पर एक गाड़ी और कैंटर की टक्कर हो गई है. सूचना के बाद वो मौके पर पहुंचे और देखा कि एक स्विफ्ट गाड़ी में एक महिला सहित चार लोग सवार थे और स्विफ्ट गाड़ी ने नेशनल हाइवे पर खड़े कैंटर को पीछे से टक्कर मारी है.

कार में महिला समेत चार लोग सवार थे

उन्होंने देखा कि कार के अंदर दो लोगों पहले ही मौत हो चुकी है और दो गंभीर रूप से घायल थे. इनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में एक महिला सहित चार लोगों सवार थे जिसमें एक महिला सहित कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल है.

पुलिस ने परिजनों को किया सूचित

उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पलवल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. सभी की पहचान हो चुकी है. घायल का उपचार फरीदाबाद चल रहा है जिसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.