नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस ने कैब चालक को बंधक बनाने और उसे जान से मारने की कोशिश के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसीपी क्राइम की माने तो यूपी के रहने वाले दिलशाद ने पुलिस शिकायत दी थी कि तीन युवकों ने उसको जान से मारने की कोशिश की और उसकी गाड़ी को लूटकर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी गुरुग्राम के मानेसर की निजी कंपनी में काम करते हैं और झज्जर में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कुलदीप नाम के शख्स ने दिलशाद की कैब को बुक किया था. उसके बाद रास्ते मे शराब पीने के बाद इन तीनों ने गाड़ी लूट की साजिश रचते हुए ड्राइवर पर चाकुओं से हमला कर दिया और उसकी गाड़ी लूटकर मौके से फरार हो गए.
वहीं पुलिस की माने तो ये इनका पहला अपराध है. लेकिन जिस योजनाबद्ध तरीके से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है उससे कहीं ना कहीं पुलिस भी सकते में है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस इन तीनों की क्राइम की कुंडली को खंगालने में जुटी है.