नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना की सैनी धर्मशाला में दी हरिभूमि कॉपरेटिव सोसाइटी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर महैया कराने के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सोसायटी के महासचिव गौरव सिंगला ने सोसाइटी से जुड़े सदस्यों द्वारा बेहतरीन काम करने पर संस्था से जुड़े लोगों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह तंवर व नगर पार्षद श्रदानंद, ऑडिटर डॉक्टर हारून आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.
हरिभूमि सोसायटी के महासचिव गौरव सिंगला ने कहा कि वे सोसाइटी से करीब 10 साल से जुड़े हुए हैं. जिसमें उन्होंने सच्चाई व इमानदारी के रास्ते पर चलते हुए आज इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि वो तेल,साबुन, चावल आदि के अलावा घर के खाने पीने की सभी वस्तुएं बना कर सोयायटी को दे रहे हैं. जिनकी सोसायटी बिक्री कर रही है.
गौरव सिंगला ने यह भी कहा कि हरिभूमि सोसाइटी में जुड़े सदस्यों को रोजगार देने का काम किया जा रहा है. जिसमें जरूरत मंद लोगो को सोसायटी द्वारा ऋण दिलाया जाएगा. ताकि लोग छोटे उद्योग लगा कर आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा कर सकें.