नई दिल्ली/नूंह: पिनगवां ढाणा मोड़ के समीप चाय के खोका में शॉर्ट सर्किट से लगी आग. पीड़ित दुकानदार का चाय के खोका में रखा सामान जलकर राख हो गया. जो लाखों रुपए का सामान बताया जा रहा है.
पीड़ित ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे दुकान का सामान लेने बाजार गया हुआ था, लेकिन जब में वापस लौटा तो दुकान धूं-धूं कर जल रही थी. वहीं आसपास के लोगों ने आग बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: सरकारी ठेके बंद होने के बाद अवैध रूप से शराब बेचने वाला गिरफ्तार
पीड़ित दुकानदार तैयब ने बताया कि कुछ साल पहले भी इस तरह से उनकी दुकान में आग लग गई थी. जिसमें भारी नुकसान हुआ था, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई मुआवजा नहीं मिला. वही पीड़ित ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. आगजनी की शिकायत के पिनगवां पुलिस को दे दी गई है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी है.