नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला टीबी अधिकारी डॉ. विजय कुमार ने मुख्य रूप से मौजूद रहकर लोगों को टीबी से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने टीबी मरीजों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता को भी विस्तार से बताया.
जिला टीबी अधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी के मरीजों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई हुई हैं. जिन योजनाओं का हमें जानकारी के अभाव में लाभ नहीं मिल पाता.
वहीं कुछ लोग जानकारी के अभाव में निजी अस्पतालों में जाकर अपना उपचार कराते हैं. जहां पर मरीजों से टीबी का उपचार करने के लिए मोटी रकम वसूली जाती है. जबकि सरकारी अस्पताल में टीबी का उपचार मुफ्त में किया जाता है. साथ ही मरीज को पोषण के लिए पांच सौ रुपये की राशि भी प्रतिमाह दी जाती है.
जिला टीबी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निक्षय पोषण योजना के लिए टीबी मरीज स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपना पंजीकरण व नामांकन करवा सकते हैं. जहां से वे अपना इलाज ले रहें हैं.
भारत को साल 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल टीबी की बीमारी के मरीजों की संख्या मामूली सी कम देखने को मिली है. जिसका कारण ये भी हो सकता है कि लोग कोरोना काल में अपने टेस्ट कराने के लिए घरों से ना निकले हों.