नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में जहां सीबीएसई बोर्ड की तरफ से एग्जाम सेंटर में सभी स्टूडेंट्स को मास्क लगाकर आने की हिदायत दी है. वहीं दूसरी ओर स्कूलों में अब स्टूडेंट्स और टीचर मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं.
गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में सभी स्टूडेंट्स मास्क लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं स्कूल की तरफ से सभी बच्चों को मास्क और सेनीटाइजर उपलब्ध कराए हैं. जिससे कोरोना वायरस की चपेट से बचा जा सके.
दरअसल, कोराना वायरस संक्रमण रोग है जो एक दूसरे व्यक्ति के संपर्क से फैलता है. जिससे बचाव के लिए एहतियात तौर पर जागरुकता ही है. स्कूल में इस तरह के माहौल से बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है कि आखिर इस तरह की बिमारियों से कैसे बचा जा सकता है.
स्कूल प्रबंधन की मानें तो बच्चों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें मास्क और सैनीटाइजर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वहीं सभी बच्चों को ये भी बताया जा रहा है कि वो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.