नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर ये है कि अब जल्द ही उन्हें रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन का ऑप्शन मिल सकेगा. दरअसल, 2 से 3 दिन के अंदर गुरुग्राम में स्पूतनिक वी वैक्सीन का ट्रायल (sputnik v vaccine trials gurugram) शुरू होने जा रहा है. वैक्सीन के ट्रायल के बाद हरियाणा सरकार आधिकारिक तौर पर स्पुतनिक वी को हरी झंडी दे देगी.
इसके बारे में जानकारी देते हुए गुरुग्राम के डिप्टी सीएमओ एमपी सिंह ने बताया कि जल्द ही गुरुग्राम के निजी अस्पताल में रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगले 2 से 3 दिनों में ट्रायल शुरू हो जाएगा. जिसके बाद गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा को जल्द ही स्पुतनिक वैक्सीन मिल जाएगी.
डिप्टी सीएमओ एमपी सिंह ने बताया कि वैक्सीन के ट्रायल के बाद हरियाणा सरकार को भी स्पुतनिक वी वैक्सीन की खेप मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहली बार गुरुग्राम में स्पूतनिक वी वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है.
ये भी पढ़िए: Delhi Aiims: डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं
वहीं सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल के लगभग 400 स्टाफ को स्पूतनिक वी के ट्रायल में शामिल किया जाएगा. हालांकि स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाने के लिए ट्रेनिंग सेशन भी पूरा हो चुका है. साथ ही कोविन एप पर भी लोगों के लिए स्पूतनिक वी वैक्सीन का ऑप्शन लोगों के लिए खोल दिया गया है.
ये भी पढ़िए: Sagar Murder Case: स्कूल का जूडो कोच गिरफ्तार, पहलवान सुशील के साथ है आरोपी
जिसका सीधा मतलब ये है कि ट्रायल के बाद कुछ दिनों में ही हरियाणा के लोग स्पूतनिक वी वैक्सीन भी लगा सकेंगे. उन्हें को कोवैक्सिन और कोविशिल्ड के अलावा स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाने का भी ऑप्शन मिल जाएगा.