नई दिल्ली/गुरुग्राम : सोहना के रायपुरा में साल 2012 में एक समारोह के दौरान हुए झगड़े में 32 वर्षीय इस्लाम की हत्या के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने फरार चल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को जिला अदालत ने पीओ घोषित कर रखा था. एसीपी क्राइम की माने तो इस हत्याकांड में 7 आरोपियों को पुलिस पहले ही काबू कर चुकी थी, जबकि ये 8 आरोपी अभी तक फरार चल रहे थे.
क्या था मामला?
शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर सोहना के रायपुरा में कुछ युवकों में झगड़ा हो गया था. पुलिस की माने तो झगड़े के दौरान युवकों ने 32 वर्षीय इस्लाम पर लाठी, डंडों व पत्थरों से हमला बोल दिया. इस हमले में इस्लाम गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे घायलावस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घंटे में रिकॉर्ड 19 हजार से ज्यादा कोरोना केस और रिकॉर्ड 141 मौत
7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी पुलिस
वारदात के बाद सोहना पुलिस ने 15 युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि 8 आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे. गुरुग्राम की क्राइम यूनिट-17 की टीम ने फरार चल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान हारून, लियाकत, हशरूदीन, जाहुल, रफीक, अरशद, मुस्ताक व लुकमान के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी वारदात के बाद से अपने रिस्तेदारो के यहा छिपते फिर रहे थे.
ये भी पढ़ें : घरों की ओर लौटने लगे प्रवासी मजदूर, आनंद विहार बस टर्मिनल पर उमड़ी भीड़