ETV Bharat / city

भोंडसी के इस स्कूल को मिला वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा - भोंडसी कन्या उच्च विद्यालय अपग्रेड

भोंडसी के कन्या उच्च विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा मिल गया है. इस स्कूल में अब 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होगी. इससे पहले बेटियों को 10 के बाद बादशाहपुर या अन्य दूर जगह पर जाना पड़ता था.

Bhondsi Kanya High School gets senior secondary school status
भोंडसी के स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के भोंडसी कन्या उच्च विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा मिल गया है. अब इस कन्या माध्यमिक को सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को मिलती आ रही है. सोहना विधायक संजय सिंह ने स्कूल को अपग्रेड किया. इसके बाद ग्रामीणों ने सोहना विधायक का आभार जताया.

भोंडसी के स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा

सोहना विधानसभा के राजपूत बामुल्य गांव भोंडसी के कन्या उच्च विद्यालय को अपग्रेड कर दिया गया है. वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय का दर्जा दिए जाने पर ग्रामीणों ने सरकार का आभार जताया. ग्रामीणों ने आभार जाताने के लिए एक छोटा से धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया पेनलिस्ट यशबीर राघव ने कहा कि भौंडसी विधान सभा का सबसे बड़ा गांव है.

लेकिन गांव की सैकड़ों छात्राओं को दसवीं के बाद सीनियर सेकेंडरी तक कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए बादशाहपुर या फिर अन्य स्कूलों में जाना पड़ता था लेकिन सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करते हुए गांव के ही स्कूल को अपग्रेड कर बेटियों को बढ़ाने और पढ़ाने का काम किया है.

वहीं उन्होंने विधायक से आग्रह करते हुए कहा कि स्कूल में जल्द से जल्द अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति कराई जाए ताकि बालिकाओं को समय से शिक्षा मिलनी शुरू हो जाए. विधायक संजय सिंह ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कन्या विध्यालय में हर प्रकार की मूलभूत सुविधा के साथ साथ अगर इमारत बनाने की भी जरूरत पड़ी तो उसे भी बनवाया जाएगा.

आयोजित किये गए सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँची जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने उक्त स्कूल को अपग्रेड किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं तैयार कर रही है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में मॉडल संस्कृति शुरू किये जा रहे है जिसमे गरीब अभिवावक भी अपने बच्चों को कम फीस में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई करा सकते हैं.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना के भोंडसी कन्या उच्च विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा मिल गया है. अब इस कन्या माध्यमिक को सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को मिलती आ रही है. सोहना विधायक संजय सिंह ने स्कूल को अपग्रेड किया. इसके बाद ग्रामीणों ने सोहना विधायक का आभार जताया.

भोंडसी के स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा

सोहना विधानसभा के राजपूत बामुल्य गांव भोंडसी के कन्या उच्च विद्यालय को अपग्रेड कर दिया गया है. वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय का दर्जा दिए जाने पर ग्रामीणों ने सरकार का आभार जताया. ग्रामीणों ने आभार जाताने के लिए एक छोटा से धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया पेनलिस्ट यशबीर राघव ने कहा कि भौंडसी विधान सभा का सबसे बड़ा गांव है.

लेकिन गांव की सैकड़ों छात्राओं को दसवीं के बाद सीनियर सेकेंडरी तक कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए बादशाहपुर या फिर अन्य स्कूलों में जाना पड़ता था लेकिन सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करते हुए गांव के ही स्कूल को अपग्रेड कर बेटियों को बढ़ाने और पढ़ाने का काम किया है.

वहीं उन्होंने विधायक से आग्रह करते हुए कहा कि स्कूल में जल्द से जल्द अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति कराई जाए ताकि बालिकाओं को समय से शिक्षा मिलनी शुरू हो जाए. विधायक संजय सिंह ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कन्या विध्यालय में हर प्रकार की मूलभूत सुविधा के साथ साथ अगर इमारत बनाने की भी जरूरत पड़ी तो उसे भी बनवाया जाएगा.

आयोजित किये गए सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँची जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने उक्त स्कूल को अपग्रेड किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं तैयार कर रही है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में मॉडल संस्कृति शुरू किये जा रहे है जिसमे गरीब अभिवावक भी अपने बच्चों को कम फीस में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.