ETV Bharat / city

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओः लिंगानुपात में गुरुग्राम का शानदार प्रदर्शन - girl child

गुरुग्राम जिले ने पिछले 3 साल में लिंग अनुपात में सबसे बहतर प्रदर्शन किया है. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए 2015 में तत्कालीन जिला उपायुक्त ने टीम का गठन किया था.

लिंगानुपात में गुरुग्राम का शानदार प्रदर्शन
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की मुहिम को हरियाणा की धरती से ही प्रधानमंत्री ने शुरु किया था. अब इस मुहिम के तहत लगातार गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग की टीम लिंग जांच करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और कोख के कातिलों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है.

Sex ratio showing good figures in gurugram
लिंगानुपात में गुरुग्राम का शानदार प्रदर्शन

50 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई
यही कारण है कि जो सर्वे गुरुग्राम में किया गया है उसमें एक हजार लड़कों पर 931 लड़कियां हो गई हैं. बता दें कि साल 2015 में तत्कालीन जिला उपायुक्त टीएल सत्य प्रकाश ने भ्रूण लिंग जांच करने वालों पर नकेल कसने के लिए एक टीम का गठन किया था. जिसने जमीनी स्तर पर काम किया और 2019 तक टीम ने एक के बाद 50 ऐसे लोगों को जेल पहुंचाया जो लिंग जांच करते थे. उनमें डाक्टर्स सहित ऐसे लोग भी शामिल थे, जो इस गोरख धंधे से जुडे़ हुए थे.

लिंगानुपात में गुरुग्राम का शानदार प्रदर्शन

लिंगानुपात में गुरुग्राम सबसे अव्वल
बता दें कि गुरुग्राम, अंबाला, कुरुक्षेत्र, झज्जर और महेंद्रगढ़ में लिंग अनुपात को लेकर सर्वे कराया गया था. इन सभी जिलों में जो आंकड़े निकलकर आए उसमें गुरुग्राम का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है.

लड़कों के मुकाबले प्रति हजार लड़कियों की संख्या के आंकड़े
जिला पहले लिंगानुपात अब लिंगानुपात
1.अंबाला 842 925
2.कुरुक्षेत्र 866 924
3.झज्जर 824 923
4.महेंद्रगढ़ 782 889
5.गुरुग्राम 875 931

नई दिल्ली/गुरुग्राम: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की मुहिम को हरियाणा की धरती से ही प्रधानमंत्री ने शुरु किया था. अब इस मुहिम के तहत लगातार गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग की टीम लिंग जांच करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और कोख के कातिलों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है.

Sex ratio showing good figures in gurugram
लिंगानुपात में गुरुग्राम का शानदार प्रदर्शन

50 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई
यही कारण है कि जो सर्वे गुरुग्राम में किया गया है उसमें एक हजार लड़कों पर 931 लड़कियां हो गई हैं. बता दें कि साल 2015 में तत्कालीन जिला उपायुक्त टीएल सत्य प्रकाश ने भ्रूण लिंग जांच करने वालों पर नकेल कसने के लिए एक टीम का गठन किया था. जिसने जमीनी स्तर पर काम किया और 2019 तक टीम ने एक के बाद 50 ऐसे लोगों को जेल पहुंचाया जो लिंग जांच करते थे. उनमें डाक्टर्स सहित ऐसे लोग भी शामिल थे, जो इस गोरख धंधे से जुडे़ हुए थे.

लिंगानुपात में गुरुग्राम का शानदार प्रदर्शन

लिंगानुपात में गुरुग्राम सबसे अव्वल
बता दें कि गुरुग्राम, अंबाला, कुरुक्षेत्र, झज्जर और महेंद्रगढ़ में लिंग अनुपात को लेकर सर्वे कराया गया था. इन सभी जिलों में जो आंकड़े निकलकर आए उसमें गुरुग्राम का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है.

लड़कों के मुकाबले प्रति हजार लड़कियों की संख्या के आंकड़े
जिला पहले लिंगानुपात अब लिंगानुपात
1.अंबाला 842 925
2.कुरुक्षेत्र 866 924
3.झज्जर 824 923
4.महेंद्रगढ़ 782 889
5.गुरुग्राम 875 931
Download link 
https://we.tl/t-1ZdxWuBGMV
4 files 
1605_GGN_Sex Ration_Decries_Byte Rajoura.mp4 
1605_GGN_Sex Ration_Decries_2.mp4 
1605_GGN_Sex Ration_Decries_3.wmv 
1605_GGN_Sex Ration_Decries_1.wmv 
गुरुग्राम पांच जिलों में अव्वल 
लिंग अनुपात में आई कमी 
लोगों में आई जागरुकता 
एक हजार लड़कों पर 931 लड़कियां 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया सतर्क है टीम 
लिंग जांच पर लगी है रोक, हुई कई बड़ी कार्रवाई 
कोख के कातिलों को पहुंचाया सलाखों के पीछे 

एंकर 
हरियाणा में पांच जिलों में हुए सर्वे के अनुसार गुरुग्राम पहले स्थान पर है....जहां लिंग अनुपात को कम किया है....औऱ लोगों में जागरुकता आई है....यही नहीं कोख के कातिलों के खिलाफ भी गुरुग्राम की स्वास्थ्य विभाग कीटीम ने कई बड़ी कार्रवाई की है.....

वीओ-1
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की मुहीम को हरियाणा की धरती से ही प्रधानमंत्री ने शुरु किया था...उसी बीच अब इस मुहिम का के तहत लगातार गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और कोख के कातिलों को सलाखों के पीछे पहुंचाया.... गुरुग्राम में .यही कारण है कि जो सर्वे किया गया है उसमें एक हजार लड़कों पर 931 लड़कियां हो गई है.... इसी कड़ी में गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई ऐसी डॉक्टर और अस्पतालों का खुलासा किया जहां लिंग जांच होती थी....वर्ष 2015 में तत्कालीन  जिला उपायुक्त टीएल सत्य प्रकाश ने भ्रूण लिंग जांच करने वालों पर नकेल कसने के लिए एक टीम का गठन किया था जिस ने जमीनी स्तर पर काम किया और 2019 तक  टीम ने एक के बाद 50  ऐसे लोगों को जेल पहुचाया हैं जो लिगं जांच करते थे उनमें डाक्टरों सहित ऐसे लोगों भी शामिल थे जो इस गौरख धंधे से जुडे हुए थे .....यह सभी लोग भ्रूण लिंग जांच कर रहे थे। 15 महिने में कोख के कातिलों को अर्ध शतक मारा हैं पकड़े गए तो भ्रूण लिंग जांच कर रहे थे या भ्रूण लिंग जांच मामले से जुड़े हुए थे... ..  

बाइट, बीके रजौरा, सीएमओ 

वीओ-2
गुरुग्राम, अंबाला, कुरुक्षेत्र, झज्जर और महेंद्रगढ़ में सर्वे कराया गया था....इन सभी पांच जिलों में जो आंकड़े निकलकर आए उसमें गुरुग्राम का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा.....अंबाला में 842 से बढ़कर 925 हुआ है....कुरूक्षेत्र में 866 लडकियां बढ़कर 924 हुई है.....तो वही झज्जर में एक हजार लड़कों पर 824 से बढ़कर 923 लडकियां हुई है.....महेंद्रगढ़ में 782 से बढ़कर 889 लड़कियां हुई है.... वही इस कड़ी में गुरुग्राम में 875 लड़कियों से बढ़कर एक हजार पर 931 लड़कियां हुई है.....जो सबसे अव्वल है.....स्वास्थ्य विभाग की माने तो ये आंकडे इस लिए भी महत्वपूर्ण हो जाते है क्यूकि गुरुग्राम में सबसे अधिकर नकेल कसने के लिए कोख के कातिलों पर पैन नजर रखी और ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.