ETV Bharat / city

गुरुग्राम में प्रियंका गांधी के घर के पास भारी जलभराव, जाम हुआ गोल्फ कोर्स का अंडरपास

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:25 PM IST

तेज बारिश के बाद जहां गुरुग्राम के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए तो वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के घर से महज 500 मीटर दूर गोल्फ कोर्स रोड स्थित अंडरपास में भारी जलभराव हुआ है.

severe water logging near priyanka gandhi home in gurugram
प्रियंका गांधी वाड्रा घर गुरुग्राम जलभराव

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बारिश ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं या ये कह सकते हैं कि एक दिन की बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. गुरुग्राम की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं तो वहीं इसका सीधा-सीधा असर यातायात पर पड़ा. गुरुग्राम के वीवीआईपी इलाके यानि गोल्फ कोर्स रोड स्थित अंडरपास में भयंकर जलभराव हो गया जिसमें से पानी निकालने का कार्य एक दिन के बाद भी जारी है. बता दें कि गुरुग्राम कि तुलना सिंगापुर से की जाती है.

गुरुग्राम में प्रियंका गांधी के घर के पास भारी जलभराव, देखें वीडियो..

गुरुग्राम को भारत का सिंगापुर भी कहा जाता है, लेकिन गुरुग्राम से जो तस्वीरें सामने आई है वह सबको चौंकाने वाली हैं. कल हुई 158 एमएम बारिश ने जिला प्रशासन के हाथ पैर फूला दिए. हालात ये बन गए कि सबसे पॉश इलाका जहां प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव जैसे तमाम दिग्गज के घर हैं, उस इलाके में इतना जलभराव हो गया कि एक दिन बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं.

बता दें कि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करीब एक महीने पहले दिल्ली में सरकारी बंगला खाली करने के बाद अपने परिवार के साथ गोल्फ कोर्स रोड डीएलएफ फेज-5 स्थित अरालियाज पॉश सोसायटी के अपने पेंटहाउस में शिफ्ट हुई थीं. ये इलाका गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाकों में गिना जाता है. हालांकि तेज बारिश के बाद गुरुग्राम के इस पॉश इलाके में भी जलभराव हुआ है.

हालात ये है कि गुरुग्राम पुलिस को यातायात सुचारु रखने के लिए रूट डायवर्ट करना पड़ा जिसके बाद सड़क पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. दरअसल गुरुग्राम का गोल्फ कोर्स रोड डीएलएफ फेज 1, 2, 4 और 5 जैसे तमाम पॉश इलाकों को जोड़ता है और यहां कल आई बारिश ने पूरे अंडरपास को जलमग्न कर दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने ये 5 पंपसेट लगाए, लेकिन हालात ये हैं कि अभी तक पानी का लेवल कम नहीं हुआ है.

वहीं नगर निगम कमिश्नर आयुक्त विनय प्रताप सिंह का कहना है कि ये बारिश सामान्य बारिश नहीं है. ये बारिश ज्यादा है, जिस वजह से गुरुग्राम में बाढ़ जैसे हालात हो गए. आयुक्त साहब तो बारिश पर अपनी लापरवाही का ठीकरा फोड़ गए, लेकिन सवाल ये उठता है कि सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला क्षेत्र या ये कहे कि हरियाणा प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले साइबर सिटी गुरुग्राम के हालात कब सुधरेंगे. फिल्हाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बारिश ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं या ये कह सकते हैं कि एक दिन की बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. गुरुग्राम की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं तो वहीं इसका सीधा-सीधा असर यातायात पर पड़ा. गुरुग्राम के वीवीआईपी इलाके यानि गोल्फ कोर्स रोड स्थित अंडरपास में भयंकर जलभराव हो गया जिसमें से पानी निकालने का कार्य एक दिन के बाद भी जारी है. बता दें कि गुरुग्राम कि तुलना सिंगापुर से की जाती है.

गुरुग्राम में प्रियंका गांधी के घर के पास भारी जलभराव, देखें वीडियो..

गुरुग्राम को भारत का सिंगापुर भी कहा जाता है, लेकिन गुरुग्राम से जो तस्वीरें सामने आई है वह सबको चौंकाने वाली हैं. कल हुई 158 एमएम बारिश ने जिला प्रशासन के हाथ पैर फूला दिए. हालात ये बन गए कि सबसे पॉश इलाका जहां प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव जैसे तमाम दिग्गज के घर हैं, उस इलाके में इतना जलभराव हो गया कि एक दिन बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं.

बता दें कि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करीब एक महीने पहले दिल्ली में सरकारी बंगला खाली करने के बाद अपने परिवार के साथ गोल्फ कोर्स रोड डीएलएफ फेज-5 स्थित अरालियाज पॉश सोसायटी के अपने पेंटहाउस में शिफ्ट हुई थीं. ये इलाका गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाकों में गिना जाता है. हालांकि तेज बारिश के बाद गुरुग्राम के इस पॉश इलाके में भी जलभराव हुआ है.

हालात ये है कि गुरुग्राम पुलिस को यातायात सुचारु रखने के लिए रूट डायवर्ट करना पड़ा जिसके बाद सड़क पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. दरअसल गुरुग्राम का गोल्फ कोर्स रोड डीएलएफ फेज 1, 2, 4 और 5 जैसे तमाम पॉश इलाकों को जोड़ता है और यहां कल आई बारिश ने पूरे अंडरपास को जलमग्न कर दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने ये 5 पंपसेट लगाए, लेकिन हालात ये हैं कि अभी तक पानी का लेवल कम नहीं हुआ है.

वहीं नगर निगम कमिश्नर आयुक्त विनय प्रताप सिंह का कहना है कि ये बारिश सामान्य बारिश नहीं है. ये बारिश ज्यादा है, जिस वजह से गुरुग्राम में बाढ़ जैसे हालात हो गए. आयुक्त साहब तो बारिश पर अपनी लापरवाही का ठीकरा फोड़ गए, लेकिन सवाल ये उठता है कि सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला क्षेत्र या ये कहे कि हरियाणा प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले साइबर सिटी गुरुग्राम के हालात कब सुधरेंगे. फिल्हाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.