नई दिल्ली/नूंह: पुन्हाना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण हुआ. एडसीएम वैशाली शर्मा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुबारिकपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मिड डे मील के अलावा छात्रों-अध्यापकों की हाजिरी रजिस्टर को चेक किया.
पुन्हाना के स्कूल में एसडीएम का औचक निरीक्षण
खामियां मिलने पर चेतावनी देकर अध्यापकों को छोड़ दिया गया. आपको बता दें कि उपमंडल अधिकारी नागरिक पुन्हाना डॉक्टर वैशाली शर्मा ने जब से पुन्हाना उपमंडल की कमान संभाली है. तब से ही उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दिया है.
एसडीएम वैशाली शर्मा ने किया औचक निरीक्षण
आपको बता दे कि पहले तो एसडीएम वैशाली शर्मा ने स्वास्थ्य को लेकर ब्लॉक के सीएचसी और पीएससी का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान खामिया मिलने पर डॉक्टर्स की जमकर फटकार भी लगाई और खामियों को दूर करने के दिशा-निर्देश भी दिए थे. अब उपमंडल अधिकारी ने सरकारी स्कूलों का दौरा भी शुरू कर दिया है.
मिली कई खामियां
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की संख्या के साथ-साथ अध्यापकों की संख्या और उपस्थिति व अनुपस्थिति की भी पड़ताल की. जांच के दौरान उन्होंने अध्यापको के आई कार्ड और उनकी हाजिरी चेक करने के लिए रजिस्टर भी चेक किये. इसके अलावा मिड-डे मील को लेकर गहनता से पूछताछ की और बच्चों के स्कूल रजिस्टर भी चेक किए.
चेतावनी देकर छोड़ा
रजिस्टर में कई खामियां देखते हुए उनकी गहनता से जांच करने के लिए एसडीएम सारे रजिस्टर को अपने साथ कार्यालय पर ही ले गई. उन्होंने कहा कि मिड-डे मील का मेन्यू भी नहीं था. कमियों को लेकर स्कूल प्रशासन को चेतावनी दें दी गई है.
छात्रों को जागरुक भी किया
इसके अलावा एसडीएम वैशाली शर्मा ने विद्यालयों के सभी स्टाफ को स्कूल की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. सभी से स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया.