ETV Bharat / city

घर का क्लेश खत्म करने आए ढोंगी बाबा ने महिला से किया दुष्कर्म, पति को कहा -'तुम सामान ले आओ' - crime news

एक दंपत्ति ने घर में तांत्रिक को क्लेश खत्म करने के लिए अपने घर बुलाया तो कलयुगी बाबा ने महिला से ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

घर का क्लेश खत्म करने आए ढोंगी बाबा ने महिला से किया दुष्कर्म, पति को कहा -'तुम सामान ले आओ'
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 9:55 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के गांव में 27 साल की महिला के साथ एक तांत्रिक ने क्लेश खत्म करने के नाम पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. कलयुगी तांत्रिक ने महिला के पति को सामग्री लेने के बहाने भेज दिया और महिला से घिनौना काम किया. पति ने पुलिस में मामला दर्ज किया.


दुष्कर्म पीड़िता को क्या पता था कि जिस तांत्रिक बाबा को वह घर का क्लेश खत्म करने के लिए बुलाया गया है. वही उसकी अस्मत लूट लेगा. ढोंगी तांत्रिक बाबा ने महिला के पति को बड़ी चालाकी से बाहर सामग्री लेने भेज दिया और फिर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

घर का क्लेश खत्म करने आए ढोंगी बाबा ने महिला से किया दुष्कर्म, पति को कहा -'तुम सामान ले आओ'


बता दें कि पीड़ित महिला ने आरोपी तांत्रिक बाबा को घर में सुख शांति के लिए बुलाया था. लेकिन ढोंगी बाबा ने महिला के पति की अनुपस्थिति में उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है. मामले की जांच जारी है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के गांव में 27 साल की महिला के साथ एक तांत्रिक ने क्लेश खत्म करने के नाम पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. कलयुगी तांत्रिक ने महिला के पति को सामग्री लेने के बहाने भेज दिया और महिला से घिनौना काम किया. पति ने पुलिस में मामला दर्ज किया.


दुष्कर्म पीड़िता को क्या पता था कि जिस तांत्रिक बाबा को वह घर का क्लेश खत्म करने के लिए बुलाया गया है. वही उसकी अस्मत लूट लेगा. ढोंगी तांत्रिक बाबा ने महिला के पति को बड़ी चालाकी से बाहर सामग्री लेने भेज दिया और फिर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

घर का क्लेश खत्म करने आए ढोंगी बाबा ने महिला से किया दुष्कर्म, पति को कहा -'तुम सामान ले आओ'


बता दें कि पीड़ित महिला ने आरोपी तांत्रिक बाबा को घर में सुख शांति के लिए बुलाया था. लेकिन ढोंगी बाबा ने महिला के पति की अनुपस्थिति में उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है. मामले की जांच जारी है.

Intro:साइबर सिटी गुरुग्राम में टिकरी गांव की रहने वाली 27 वर्षीय महिला के साथ फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के रहने वाले तांत्रिक बाबा ने घर में सुख शांति के नाम पर महिला के साथ उसके घर में दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.... महिला के पति को तांत्रिक बाबा ने सामग्री लेने बाजार भेज दिया और पीछे से मौका पाकर महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला वापस लौटे पति को जब बाबा की काली करतूत का पता चला तो उसने उसकी सूचना बादशाहपुर थाने में दी और तांत्रिक बाबा के खिलाफ महिला ने दी और शिकायत के आधार पर तांत्रिक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर दिया...


बाइट =शमशेर सिंह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस


Body:टिकरी गांव की रहने वाली 27 वर्षीय पीड़िता को क्या पता था कि जिस तांत्रिक बाबा को वह घर की सुख शांति के लिए बुलाया गया है....वही उसकी अस्मत लूट लेगा.... ढोंगी तांत्रिक बाबा ने महिला के पति को बड़ी चालाकी से बाहर सामग्री लेने भेज दिया और फिर इस घिनोनी वारदात को अंजाम दे डाला.... आपको बता दें कि पीड़ित महिला ने आरोपी तांत्रिक बाबा को घर में सुख शांति के लिए बुलाया था लेकिन पीड़ित महिला को क्या पता था कि ढोंगी बाबा महिला को अपनी हवस का शिकार बना लेगा....

बाइट =शमशेर सिंह, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस


Conclusion:भारत जैसा विकसित देश आज भी इस तरह के अंधविश्वास के चलते ऐसे ढोंगी आरोपी बाबाओं के शिकार हो जाते हैं और इस तरह के ढोंगी तांत्रिक बाबा महिलाओं को अपनी झाड़-फूंक और तंत्र मंत्र के नाम पर उनका शोषण करते हैं फिलहाल इस वारदात ने यह साबित कर दिया है कि आज भी लोग कितने तंत्र मंत्र अंधविश्वास के जाल से ग्रस्त है.... फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.