ETV Bharat / city

गुरुग्राम: बंदूक की नोंक पर ज्वैलरी शॉप में 10 लाख की लूट - गुरुग्राम क्राइम न्यूज

गुरुग्राम में दिन दहाड़े एक ज्वैलरी शॉप में चार बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश करीब 10 लाख रुपयों की ज्वैलरी को लूट कर मौके से फरार हो गए.

robbery in jewellery shop
ज्वैलरी शॉप में 10 लाख की लूट
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 9:32 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: दिल्ली एनसीआर गुरुग्राम में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं, ये बदमाश आए दिन किसी भी वक्त बड़ी से बड़ी वारदात को आसानी से अंजाम देकर रफू-चक्कर हो जाते हैं. ताजा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आया है.

बंदूक की नोंक पर ज्वैलरी शॉप में 10 लाख की लूट

बंदूक की नोंक पर 10 लाख की लूट

गुरुग्राम के रोशनपुरा इलाके में पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने ज्वैलर्स की दूकान पर बंदूक की नोंक पर जमकर लूटपाट मचाई और करीब 10 लाख रूपये की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. लूट की ये वारदात ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वारदात की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए.

पुलिस ने बताया कि दिन में 3 बजकर 25 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि मुस्सदी लाल ज्वैलर्स शॉप पर अंगूठी बेचने के बहाने से आए चार बदमाशों ने बंदूक के बल पर लूट की है. वहीं ज्वैलरी शॉप के मालिक ने पुलिस को दर्ज कराए गए बयान में बताया कि उसकी दुकान से बदमाश करीब 10 लाख रुपयों की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए हैं.

सीसीटीवी में कैद तस्वीरें

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले दो शख्स दुकान के अंदर दुकान मालिक के साथ अंगूठी को लेकर बातचीत कर रहे होते हैं फिर कुछ देर बाद दो और व्यक्ति दुकान में पहुंचते है और फिर बंदूक निकाल कर दुकान मालिक के सिर पर तान देते है. इसके बाद दुकान में जमकर लूट मचाई जाती है.

बदमाशों ने इस पूरी वारदात को दोपहर के समय अंजाम दिया. बदमाशों के इस तरह से दिन दहाड़े लूट मचाना ये दर्शाता है कि इन बदमाशों में पुलिस का थोड़ा भी डर नहीं है. ये बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: दिल्ली एनसीआर गुरुग्राम में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं, ये बदमाश आए दिन किसी भी वक्त बड़ी से बड़ी वारदात को आसानी से अंजाम देकर रफू-चक्कर हो जाते हैं. ताजा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम से सामने आया है.

बंदूक की नोंक पर ज्वैलरी शॉप में 10 लाख की लूट

बंदूक की नोंक पर 10 लाख की लूट

गुरुग्राम के रोशनपुरा इलाके में पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने ज्वैलर्स की दूकान पर बंदूक की नोंक पर जमकर लूटपाट मचाई और करीब 10 लाख रूपये की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. लूट की ये वारदात ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वारदात की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए.

पुलिस ने बताया कि दिन में 3 बजकर 25 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि मुस्सदी लाल ज्वैलर्स शॉप पर अंगूठी बेचने के बहाने से आए चार बदमाशों ने बंदूक के बल पर लूट की है. वहीं ज्वैलरी शॉप के मालिक ने पुलिस को दर्ज कराए गए बयान में बताया कि उसकी दुकान से बदमाश करीब 10 लाख रुपयों की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए हैं.

सीसीटीवी में कैद तस्वीरें

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले दो शख्स दुकान के अंदर दुकान मालिक के साथ अंगूठी को लेकर बातचीत कर रहे होते हैं फिर कुछ देर बाद दो और व्यक्ति दुकान में पहुंचते है और फिर बंदूक निकाल कर दुकान मालिक के सिर पर तान देते है. इसके बाद दुकान में जमकर लूट मचाई जाती है.

बदमाशों ने इस पूरी वारदात को दोपहर के समय अंजाम दिया. बदमाशों के इस तरह से दिन दहाड़े लूट मचाना ये दर्शाता है कि इन बदमाशों में पुलिस का थोड़ा भी डर नहीं है. ये बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.