नई दिल्ली/सिरसा: गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला से 3 करोड़ रुपये मांगने के नाम पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की ओर से की गई है, लेकिन रणजीत चौटाला की माने तो उनसे किसी ने 3 करोड़ रुपये मांगे ही नहीं है.
कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला सिरसा पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे दिल्ली पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे महज अफवाह करार दे दिया. रणजीत चौटाला ने कहा कि किसी भी शख्स ने उसने अमित शाह के नाम पर पैसे नहीं मांगे हैं. ऐसा कोई भी मामला नहीं है.
रणजीत चौटाला ने किया खबर का खंडन
रणजीत चौटाला ने कहा कि वो हरियाणा के कैबिनेट मंत्री है. उनका गृह मंत्रालय से कोई काम नहीं पड़ता है और दूसरी बात ये कि वो खुद राजनीतिक परिवार से आते हैं. उन्हें भी पता है कि गृह मंत्रालय फंड के लिए कभी पैसा नहीं मांग सकता है.
दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
बता दें कि आज ही दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये गिरफ्तारी कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला से फंड मांगने पर की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर रणजीत चौटाला से 3 करोड़ रुपये की मांग की थी. वहीं दूसरी तरफ रणजीत चौटाला ने इस तरह की खबर का खंडन किया है.