गुरुग्राम: साल 2012 में गुरुग्राम के सोहना में एक डॉक्टर का मर्डर कर दिया गया था, जिसमें पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. लेकिन पुलिस ने आज घटना की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है.
पिछले लंबे समय से पुलिस मामले में फंसे पेंच की गुत्थी सुलझाने में लगी थी लेकिन घटना का मास्टर प्लान रचने वाला पुलिस की गिरफ्तर से बाहर था और पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई सबूत भी नहीं जुटा पा रही थी. वैसे वारदात से जुड़े चार लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी.
जानिए क्यों की गई थी डॉक्टर की हत्या
सोहना के सिलानी गांव के रहने वाला डॉक्टर महासिंह का साल 2012 में मर्जर कर दिया गया था, जिसकी गुत्थी आज क्राइम बांच पुलिस ने सुलझा दी है. आरोप है कि 25 लाख की सुपारी देकर सोनीपत के पूर्व सरपंच ने डॉक्टर महासिंह मर्डर कराया था. लेकिन पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं था, पर कुछ दिन पहले ही इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व सरपंच पर नजर रखी गई.
वैसे सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि सोनीपत के आखिर माजरा के पूर्व सरपंच का संबंध मृतक की पत्नी से थे. जिसे छिपाने के लिए शायद उसने इस घटना को अंजाम दिया था. फिर पुलिस ने इस हत्या को इससे जोड़कर देखा तो कुछ मामला सुलझता नजर आया.
उसके बाद पुलिस ने इस मामले में जेल में बंद 4 आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो आरोपियों के रिमांड के बाद खुलासा हुआ कि पूर्व सरपंच धर्मवीर ने अपने अवैध संबंधों के चलते डॉक्टर महासिंह की हत्या का प्लान बनाया था. जिसके बाद चार सुपारी किलर को डॉक्टर सिंह की 2012 में हत्या करवा दी गई थी.
जिसमें पुलिस पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसका मास्टरमाइंड पूर्व सरपंच धर्मवीर को क्राइम टीम ने आज गिरफ्तार किया उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि वो धर्मवीर सिंह की पत्नी को पहले से ही जानता था. पूछताछ में धर्मबीर सिंह ने बताया कि उसकी डॉक्टर की पत्नी से मुलाकात जेबीटी कोर्स के दौरान हुई थी. उसके बाद उन दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी. जिसके बाद वो दोनो संबंध बनाए हुए थे, जिसके चलते उसने पूरी मास्टरमाइंड बनाया था. फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. मतृक माहसिंह की पत्नी से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है.