नई दिल्ली/नूंह: नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 अब कानून बन चुका है, लेकिन अब भी देश के कई हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है. फिर चाहे वो दिल्ली हो या फिर उससे सटा नूंह, लेकिन नूंह के लोगों ने सीएए का विरोध करने का अनोखा तरीका खोज लिया है. नूंह वासी प्रदर्शन की जगह अब पोस्टर और बैनर लगा कर सीएए का विरोध कर रहे हैं.
दरअसल, जिले के सैकड़ों घरों में, सरकारी संस्थानों की दीवारों पर और बस स्टैंड पर 'नो सीएए , नो एनआरसी' के पोस्टर लगे हैं. कई घर तो ऐसे हैं जहां काले झंडे लगाए गए हैं. जिनपर नो सीएए , नो एनआरसी' लिखा है. वैसे तो नूंह के सैकड़ों गांवों में इस तरह विरोध किया जा रहा है, लेकिन खासकर नगीना खंड के दर्जनों गांवों में बड़े पैमाने पर इसका विरोध देखने को मिल रहा है.
लोगों ने अपनाया विरोध का अनोखा तरीका
बता दें कि देशभर में नूंह जिला उन जिलों में शामिल हैं. जहां पर सीएए, एनआरसी, एनपीआर को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ है. आज भी विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है, लेकिन जिला प्रशासन ने पिछले करीब 20 दिन से नूंह में विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए धारा 144 लगा दी थी. जिसके बाद अब लोगों ने विरोध जताने का ये अनोखा तरीका अपनाया है.
'बीजेपी कर रही है भेदभाव'
स्थानीय लोगों ने कहा कि वो सीएए का विरोध करते हैं. वो नहीं चाहते की देश में सीएए लागू हो. लोगों ने कहा कि बीजेपी बाहरी लोगों को तो नौकरी दे रही है, लेकिन अब देश के लोगों को खासकर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है.