ETV Bharat / city

पॉलिथीन लिफाफे का चालान काटने गई नगर परिषद की टीम, दुकानदारों का गुस्सा देख गाड़ी छोड़ भागी

फतेहाबाद की सब्जी मंडी में पॉलिथीन लिफाफे का चालान काटने गई नगर परिषद की टीम पर सब्जी की दुकान लगाने वाले लोगों ने वसूली करने का आरोप लगाया. विरोध में दुकानदारों ने एकजुट होकर हंगामा किया.

Polythene invoice in fatehabad market
पॉलिथीन लिफाफे का चालान काटने गई नगर परिषद की टीम
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:36 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हिसार रोड पर स्थित नई सब्जी मंडी में पॉलिथीन लिफाफे के चालान काटने आए नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों से नाजायज वसूली करने के विरोध में दुकानदार एकजुट हो गए और हंगामा कर दिया.

पॉलिथीन लिफाफे का चालान काटने गई नगर परिषद की टीम

गाड़ी छोड़ वापस गए कर्मचारी

दुकानदारों के विरोध को देखते हुए नगर परिषद के कर्मचारी को एक-दो दुकानों का चालान काटकर ही वापस जाना पड़ा और हंगामे के बीच नगर परिषद कर्मचारी को अपनी गाड़ी वहीं छोड़नी पड़ी. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले परिषद कर्मचारी ने वहां लिफाफे बेच रहे दुकानदार का चालान काटा, फिर वो मंडी के शेड के पास नीचे फड़ी लगाकर बैठे दुकानदारों का चालान काटने लगे. लेकिन वहां दुकानदारों ने हंगामा कर दिया.

दुकानदारों ने लगाए बसूली के आरोप

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि परिषद कर्मचारी ने दुकानदार से कहा कि उसका 1500 रुपये बनता है या तो वो 1500 रुपये का चालान कटवा लें अथवा 500 रुपये उसे दे दें, उसे छोड़ दिया जाएगा. इस पर मंडी के फड़ीदार और दुकानदार एकत्रित हो गए और कर्मचारी का विरोध करने लगे. वहां मौजूद दुकानदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया. दुकानदारों का रुख भांपकर नगर परिषद कर्मचारी गाड़ी छोड़कर भाग गए.

'पैसे मांगने के आरोप बेबुनियाद'

वहीं इस मामले में नगर परिषद के इओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी टीम पॉलिथीन लिफाफे का चालान काटने गई थी. हमने करीब 36 किलो पॉलिथीन जब्त कर लिया था. सब्जी की फड़ी लगाने वालों ने इसका विरोध किया तो हमारे कर्मचारी वहां से वापस चले आए. इओ ने कहा कि जो पैसे मांगने के आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद है और गलत हैं पॉलिथीन चालान काटने की कार्रवाई जारी रहेगी.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हिसार रोड पर स्थित नई सब्जी मंडी में पॉलिथीन लिफाफे के चालान काटने आए नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों से नाजायज वसूली करने के विरोध में दुकानदार एकजुट हो गए और हंगामा कर दिया.

पॉलिथीन लिफाफे का चालान काटने गई नगर परिषद की टीम

गाड़ी छोड़ वापस गए कर्मचारी

दुकानदारों के विरोध को देखते हुए नगर परिषद के कर्मचारी को एक-दो दुकानों का चालान काटकर ही वापस जाना पड़ा और हंगामे के बीच नगर परिषद कर्मचारी को अपनी गाड़ी वहीं छोड़नी पड़ी. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले परिषद कर्मचारी ने वहां लिफाफे बेच रहे दुकानदार का चालान काटा, फिर वो मंडी के शेड के पास नीचे फड़ी लगाकर बैठे दुकानदारों का चालान काटने लगे. लेकिन वहां दुकानदारों ने हंगामा कर दिया.

दुकानदारों ने लगाए बसूली के आरोप

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि परिषद कर्मचारी ने दुकानदार से कहा कि उसका 1500 रुपये बनता है या तो वो 1500 रुपये का चालान कटवा लें अथवा 500 रुपये उसे दे दें, उसे छोड़ दिया जाएगा. इस पर मंडी के फड़ीदार और दुकानदार एकत्रित हो गए और कर्मचारी का विरोध करने लगे. वहां मौजूद दुकानदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया. दुकानदारों का रुख भांपकर नगर परिषद कर्मचारी गाड़ी छोड़कर भाग गए.

'पैसे मांगने के आरोप बेबुनियाद'

वहीं इस मामले में नगर परिषद के इओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी टीम पॉलिथीन लिफाफे का चालान काटने गई थी. हमने करीब 36 किलो पॉलिथीन जब्त कर लिया था. सब्जी की फड़ी लगाने वालों ने इसका विरोध किया तो हमारे कर्मचारी वहां से वापस चले आए. इओ ने कहा कि जो पैसे मांगने के आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद है और गलत हैं पॉलिथीन चालान काटने की कार्रवाई जारी रहेगी.

Intro:फ़तेहाबाद की सब्ज़ी मंडी में पॉलिथीन लिफ़ाफ़े का चालान काटने गई नगर परिषद की टीम पर सब्ज़ी की दुकान लगाने वाले लोगों ने वसूली करने का आरोप लगाया,विरोध में दुकानदारों ने एकजुट होकर किया हंगामा,हंगामा बढ़ता देख वहाँ गाड़ी छोड़कर मौक़े से फऱार हुए नगर परिषद के कर्मचारी,सब्ज़ी की दुकान लगाने वाले पवन ने कहा चलान न काटने के एवज़ में रिश्वत की डिमांड कर रहे थे कर्मचारी,नगर परिषद के ईओं ने पैसे मांगने के आरोपो को बतया बेबुनियाद,हमारे कर्मचारी ने रिश्वत की डिमांड नही की, मामले की कार्रवाई जारी रहेगीBody:फतेहाबाद हिसार रोड पर स्थित नई सब्जी मंडी में पॉलिथीन लिफाफे के चालान काटने आए नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों से नाजायज वसूली करने के विरोध में दुकानदार एकजुट हो गए और हंगामा कर दिया। दुकानदारों के विरोध को देखते हुए नगर परिषद के कर्मचारी को एक-दो दुकानों के चालान काटकर ही वापस जाना पड़ा और हंगामे के बीच नगर परिषद कर्मचारी को अपनी गाड़ी वहीं छोडऩी पड़ी, सबसे पहले उसने वहां लिफाफे बेच रहे दुकानदार का चालान काटा। फिर वह मंडी के शैड के समीप नीचे फड़ी लगाकर बैठे दुकानदारों का चालान काटने लगे वहा दुकानदारों ने हंगामा कर दिया,दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उसने दुकानदार से कहा कि उसका 1500 रुपये बनता है या तो वह 1500 रुपये का चालान कटवा ले अथवा 500 रुपये उसे दे दे, उसे छोड़ दिया जायेगा,इस पर मंडी के फड़ीदार व दुकानदार एकत्रित हो गए व कर्मचारी का विरोध करने लगा। वहां मौजूद दुकानदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया। दुकानदारों का रुख भांपकर नगर परिषद कर्मचारी गाड़ी छोड़कर भाग लिया,वही इस मामले नगर परिषद के इओं जितेंद्र सिंह बताया कि हमारी टीम पॉलिथीन लिफाफे के चालान काटने गई थी हमने 35,36 किलो पॉलिथीन जब्त कर लिया था सब्जी की फड़ी लगाने वालों ने इसका विरोध किया तो हमारे कर्मचारी वहां से आए गए, इओं ने कहा जो पैसे मांगने के आरोप लगाए है वे बेबुनियाद है और गलत है पॉलिथीन चालान काटने की कार्रवाई जारी रहेगी,

बाईट : पवन,दुकानदार
बाईट : जितेद्र सिंह, इओ नगर परिषद फतेहाबाद Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.