नई दिल्ली/गुरुग्रामः नए साल का आगाज होने में कुछ घंटों का वक्त बचा है. ऐसे में पूरे प्रदेश में नए साल के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं कई जगहों पर तो सेलिब्रेशन भी शुरू हो चुका है. गुरुग्राम में भी नए साल के जश्न को लेकर तमाम इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. जहां मॉल से लेकर पब, बार सज चुके हैं. इस दौरान सिटी में शांति व्यवस्था भी बरकरार रहे इसको लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं.
डीसीपी हेडक्वार्टर की मानें तो करीब ढाई हजार पुलिस कर्मी इस दौरान विभिन्न इलाकों में तैनात किए गए हैं, जो कि दोपहर 3 बजे से सुबह के 3 बजे तक शहर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सिटी में चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे, ताकि किसी को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
सेलिब्रेशन हब में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
दरअसल साइबर सिटी गुरुग्राम न्यू ईयर सेलिब्रेशन का हब बन चुका है. ऐसे में देश भर के अलावा दिल्ली एनसीआर से ही हजारों युवा न्यू ईयर को एन्जॉय करने अपने परिवारों से साथ गुरुग्राम का रुख करते हैं. इसी को लेकर डीसीपी हेडक्वार्टर शशांक सावंत ने बताया है कि जहां-जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं वहां पर पुलिस की तैनाती की गई है.
इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 29, डीएलएफ, एमजी रोड, साइबर हब, मानेसर के आसपास के इलाकों सहित तमाम जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अलावा पुलिस नाकों की संख्या भी ऐसे इलाकों में बढ़ाई गई है, जो ड्रंक एंड ड्राइव के चलानिंग के साथ-साथ ओवर स्पीड वाहनों पर भी पैनी नजर रखेंगे. इसके साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस ने भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर खास इंतजाम किए हैं.
डीसीपी की अपील
वहीं इस बार एमजी रोड की एंट्री को भी पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहुलियत को देखते हुए बंद नहीं किया है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर डीसीपी हेडक्वार्टर ने तमाम लोगों से ये अपील भी की है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाए, ताकि आपके अलावा किसी को भी परेशान ना होना पड़े.