नई दिल्ली/गुरुग्रामः साइबर सिटी की पुलिस ने सेक्टर 5 थाना क्षेत्र में 106 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये मामला नगर निगम की शिकायत पर दर्ज किया गया है. शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए नगर निगम की ओर से लगाई जाने वाली सील का शहर वासियों पर कोई खौफ नहीं है. जिसके चलते पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
पिछले साल मिली थी शिकायत
बीते साल निगम की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन गुरुग्राम पुलिस के ढीले रवैए के कारण मामला दर्ज नहीं हो सका. हालांकि, अब एक साल बाद सेक्टर 5 पुलिस थाने में निगम की शिकायत पर अब 106 खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सील तोड़कर करवाते हैं निर्माण!
दरअसल नगर निगम की ओर से शहर में अवैध निर्माणों पर रोक के लिए निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया जाता है. सील करने के बाद निगम की टीम जैसे ही वहां से निकलती है उसके तुरंत बाद ही भवन मालिक बिना किसी डर के उस सील को तोड़ कर अपने भवन का निर्माण फिर से शुरू कर देता है. जिसके लिए गुरुग्राम नगर निगम की ओर से भवन मालिकों के खिलाफ पुलिस में इसकी शिकायत दी जाती है.
106 लोगों पर केस दर्ज
आरोप है कि पुलिस की ओर से शिकायत को दबा लिया जाता है और अवैध भवनों की सील तोड़ने वालों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाता. यही कारण है कि अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बहरहाल पुलिस ने 106 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिलीभगत से चल रहा अवैध व्यापार- शिकायतकर्ता
शिकायतकर्ता रमेश यादव की मानें तो निगम की ओर से बीते साल करीब 106 लोगों के खिलाफ सील तोड़ने को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई थी लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से आज भी गुरुग्राम शहर में कई अवैध निर्माण किया जा रहे हैं. वहीं आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव ने मामला उठाया तो सेक्टर 5 थाना पुलिस ने 106 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.